धमतरी: चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस के खौफ से पूरी दुनिया अलर्ट है. इसे लेकर अब जिले में भी प्रशासन सतर्क है. दरअसल, जिले के नगरी ब्लॉक में चमगादड़ों की भारी संख्या होने का पता चला है.
पेड़ों पर रहने वाले चमगादड़ अक्सर फलों को भी खाते हैं. प्रशासन को डर है कि ऐसे चमगादड़ों के जूठे फलों को खाने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा खड़ा हो सकता है. इस आशंका के कारण जिले के स्वास्थ्य विभाग को तमाम जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
जिला प्रशासन की तैयारी
कोरोना वायरस को लेकर धमतरी में जिला प्रशासन ने जिला स्तर पर टीम गठित की है. हालांकि जिले में अब तक इसके संदेहास्पद मरीज के एक भी प्रकरण नहीं आए हैं, लेकिन इसके इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई है. सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट किया गया है. जिला अस्पताल में चार इसोलेशन बेड और सभी ब्लॉकों में एक आइसोलेशन रूम आरक्षित किया गया है. इसके पहले संदेहास्पद मरीज को घर पर ही आइसोलेशन में रखने की सलाह दी गई है. इसके अलावा ऐसे व्यक्ति की तीन सप्ताह तक स्वास्थ्य निगरानी कर लक्षण मिलने तक स्वास्थ्य इलाज किया जाएगा. बहरहाल, जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव और उपचार के सिलसिले में सम्बंधित विभागों को जिले में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया है.