धमतरी: सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर शहर के आमापारा वार्ड कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना पड़ा. व्यापारियों ने कार्रवाई के खिलाफ दबाव बनाया. वहीं अधिकारियों से 2 दिन की मोहलत भी मांगी. दबाव बढ़ता देख तहसीलदार, एसडीएम और नगर निगम कमिश्नर मौके पर पहुंचे. वहीं दुकान खुलवाकर प्लास्टिक को जब्त कर लिया,लेकिन शटर बंदकर कार्रवाई किए जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है तो वही इस मामले में सफाई दी कि दुकान के अंदर कार्रवाई के दौरान बड़े अधिकारी मौजूद थे. फिलहाल इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें: पामगढ़ के कंजी नाले में फंसी दो जिंदगियां, एक को ऐसे बचाया गया !
दरअसल, नगर निगम के टीम सोमवार को दिनभर शहर के कई दुकानों में छापामार कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि टीम ने शहर के करीब 8 दुकानों में यह कार्रवाई की है. इन 8 दुकानों तकरीबन 3 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया. वहीं इन दुकानों से मिले प्लास्टिक को जब्त कर डिस्पोज के लिए भेज दिया है. इसके पहले नगर निगम लाउड स्पीकर के माध्यम से सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक धड़ल्ले से बिक रहा है. जिसको लेकर नगर निगम की टीम एक्शन मूड में है.