ETV Bharat / state

धमतरी में बीमारी से परेशान सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी

महामारी के इस दौर में लगातार आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. धमतरी जिले के अजाक थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक पुलिसकर्मी लंबे समय से बीमारियों से परेशान थे. Rudri Police station

a-policeman-troubled-by-illness-committed-suicide-in-dhamtari
धमतरी में बीमारी से परेशान सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 4:40 PM IST

धमतरी: रुद्री थाना क्षेत्र (Rudri Police station) अंतर्गत के रहने वाले एक सब इंस्पेक्टर टिंबक राव नायक ने फांसी लगा कर (sub inspector commits suicide) जान दे दी है. बताया जा रहा है की टिंबक राव नायक धमतरी के अजाक थाने में पदस्थ थे. सब इंस्पेक्टर नायक लंबे समय से बीमारियों से ग्रसित थे, जिसके चलते वे काफी परेशान थे.

धमतरी में बीमारी से परेशान सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी

सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी

रुद्री थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह मृतक सब इंस्पेक्टर की पत्नी मंदिर गई थी, इसी बीच टिंबक राव ने घर के पंखे में फंदा डाल कर फांसी लगा ली. वहीं उनकी पत्नी जब मंदिर से घर लौटी तो अपने पति को फंदा से लटके हुए देखा. जिसके बाद पत्नी ने इसकी खबर आसपास लोगों की दी. रुद्री पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सब इंस्पेक्टर नायक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रायपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

2015 में बेटे की हो गई थी मौत

नायक के आरक्षक बेटे की 2015 में बस्तर में मौत हो गई थी. उसके कुछ समय बाद वे सूनापन महसूस करते थे. एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है. सब इंस्पेक्टर नायक अपनी पत्नी के साथ पुलिस आवास में रहते थे. रुद्री थाना प्रभारी युगल किशोर ने बताया कि टीआर नायक अजाक थाना में पदस्थ थे. पति-पत्नी दोनों अक्सर सुबह मंदिर जाया करते थे, लेकिन शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी पत्नी को मंदिर भेजकर लगभग 6 बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. कुछ समय से वे अस्वस्थ थे.

धमतरी: रुद्री थाना क्षेत्र (Rudri Police station) अंतर्गत के रहने वाले एक सब इंस्पेक्टर टिंबक राव नायक ने फांसी लगा कर (sub inspector commits suicide) जान दे दी है. बताया जा रहा है की टिंबक राव नायक धमतरी के अजाक थाने में पदस्थ थे. सब इंस्पेक्टर नायक लंबे समय से बीमारियों से ग्रसित थे, जिसके चलते वे काफी परेशान थे.

धमतरी में बीमारी से परेशान सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी

सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी

रुद्री थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह मृतक सब इंस्पेक्टर की पत्नी मंदिर गई थी, इसी बीच टिंबक राव ने घर के पंखे में फंदा डाल कर फांसी लगा ली. वहीं उनकी पत्नी जब मंदिर से घर लौटी तो अपने पति को फंदा से लटके हुए देखा. जिसके बाद पत्नी ने इसकी खबर आसपास लोगों की दी. रुद्री पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सब इंस्पेक्टर नायक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रायपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

2015 में बेटे की हो गई थी मौत

नायक के आरक्षक बेटे की 2015 में बस्तर में मौत हो गई थी. उसके कुछ समय बाद वे सूनापन महसूस करते थे. एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है. सब इंस्पेक्टर नायक अपनी पत्नी के साथ पुलिस आवास में रहते थे. रुद्री थाना प्रभारी युगल किशोर ने बताया कि टीआर नायक अजाक थाना में पदस्थ थे. पति-पत्नी दोनों अक्सर सुबह मंदिर जाया करते थे, लेकिन शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी पत्नी को मंदिर भेजकर लगभग 6 बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. कुछ समय से वे अस्वस्थ थे.

Last Updated : Jun 5, 2021, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.