ETV Bharat / state

धमतरी में अच्छी बारिश से बांधों की सेहत में सुधार, 65 फीसदी भरा गंगरेल बांध - सोंढूर बांध

धमतरी में पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश ( good rain) हुई है. वहीं कई बांधों में पानी लबालब (water in dams)है. जबकि अच्छी बारिश से किसानों के फसल लहलहा उठे है. वहीं धमतरी के क्लेक्तर पीएस एल्मा ने कहा कि बारिश हुई है. लेकिन अभी किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. ना ही कोई ज्यादा शहर में जलभराव हुआ है.

gangrel dam
गंगरेल बांध
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 4:10 PM IST

धमतरी: पिछले दो दिनों से हुए अच्छी बारिश ( good rain) से गंगरेल बांध (gangrel dam) की स्थिति में सुधार आने लगी है. जानकारी के अनुसार गंगरेल बांध में करीब 65 फीसदी पानी भर चुका है. जिसे अच्छा माना जा रहा है. क्योंकि मानसून (Monsoon) गुजर जाने के बाद भी गंगरेल बांध में आधा से भी कम पानी भर पाया था. जिससे प्रशासन के साथ-साथ किसान भी चिंतित थे.

धमतरी में अच्छी बारिश से बांधों की सेहत में सुधार

इस बांध में इतना पानी

माडमसिल्ली बांध (Madamsilli Dam)- 80 फीसदी पानी

सोंढूर बांध (Sondhur Dam)- 70 फीसदी पानी

दुधावा बांध (Dudhwa Dam)- 45 फीसदी पानी

ईटीवी भारत की खबर का असर : भोरमदेव मंदिर का निरीक्षण करने पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम

कलेक्टर ने कहा- अलर्ट नहीं किया जारी

कलेक्टर पीएस एल्मा (Collector PS Elma) ने बताया कि पिछले दो दिनों से गंगरेल बांध में 23 हजार क्यूसेक केचमेंट एरिया से पानी का आवक बना हुआ था. लेकिन बारिश थमने के बाद आज के तारीख में 7 हजार क्यूसेक पानी का आवक बना हुआ है. कलेक्टर का कहना है कि अभी किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. क्योकि जलभराव ज्यादा नहीं हुआ है.

अच्छी बारिश से किसानों को हुआ फायदा

बता दें कि अच्छी बारिश होने से किसानों को काफी फायदा हुआ है. क्योंकि मानसून गुजर जाने के बाद भी बारिश नहीं हो रही थी. सूखे का नौबत आ गया था. फसल नुकसान की कगार पर था, किसान परेशान हो चुके थे. लेकिन बीते दो- तीन दिनों में बारिश होने की वजह से अब खेतों में फसल लहलहा उठी है. हालांकि गंगरेल बांध को भरने में अभी 35 फीसदी बाकी है. ऐसे में किसानों को ग्रीष्मकालीन फसल लेने के लिए एक बार फिर प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर काटने की नौबत आ सकती है. फिलहाल बांधों की स्थिति में सुधार आई है.

धमतरी: पिछले दो दिनों से हुए अच्छी बारिश ( good rain) से गंगरेल बांध (gangrel dam) की स्थिति में सुधार आने लगी है. जानकारी के अनुसार गंगरेल बांध में करीब 65 फीसदी पानी भर चुका है. जिसे अच्छा माना जा रहा है. क्योंकि मानसून (Monsoon) गुजर जाने के बाद भी गंगरेल बांध में आधा से भी कम पानी भर पाया था. जिससे प्रशासन के साथ-साथ किसान भी चिंतित थे.

धमतरी में अच्छी बारिश से बांधों की सेहत में सुधार

इस बांध में इतना पानी

माडमसिल्ली बांध (Madamsilli Dam)- 80 फीसदी पानी

सोंढूर बांध (Sondhur Dam)- 70 फीसदी पानी

दुधावा बांध (Dudhwa Dam)- 45 फीसदी पानी

ईटीवी भारत की खबर का असर : भोरमदेव मंदिर का निरीक्षण करने पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम

कलेक्टर ने कहा- अलर्ट नहीं किया जारी

कलेक्टर पीएस एल्मा (Collector PS Elma) ने बताया कि पिछले दो दिनों से गंगरेल बांध में 23 हजार क्यूसेक केचमेंट एरिया से पानी का आवक बना हुआ था. लेकिन बारिश थमने के बाद आज के तारीख में 7 हजार क्यूसेक पानी का आवक बना हुआ है. कलेक्टर का कहना है कि अभी किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. क्योकि जलभराव ज्यादा नहीं हुआ है.

अच्छी बारिश से किसानों को हुआ फायदा

बता दें कि अच्छी बारिश होने से किसानों को काफी फायदा हुआ है. क्योंकि मानसून गुजर जाने के बाद भी बारिश नहीं हो रही थी. सूखे का नौबत आ गया था. फसल नुकसान की कगार पर था, किसान परेशान हो चुके थे. लेकिन बीते दो- तीन दिनों में बारिश होने की वजह से अब खेतों में फसल लहलहा उठी है. हालांकि गंगरेल बांध को भरने में अभी 35 फीसदी बाकी है. ऐसे में किसानों को ग्रीष्मकालीन फसल लेने के लिए एक बार फिर प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर काटने की नौबत आ सकती है. फिलहाल बांधों की स्थिति में सुधार आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.