धमतरी: प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. लगातार नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. पहले प्रदेश में प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए जा रहे थे, लेकिन अब अन्य लोगों सहित पुलिस और सुरक्षाबल के जवान कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं.
जिले के मगरलोड थाने में 6 पुलिस कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है. 6 आरक्षक कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मगरलोड थाने को सील किया गया है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मगरलोड रवाना हो गई है.
रविवार को 2 सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे
बता दें कि बीते रविवार को भी 2 सिपाही कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं बीते 24 घंटे में 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से पुलिस महकमे की नींद उड़ गई है.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
वहीं, प्रशासन अब इन संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री पता कर रही है. इसके अलावा सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.
1000 से अधिक एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में बीते शाम तक 184 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी. नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में 1000 से अधिक एक्टिव केस हो गए हैं, जिनका इलाज प्रदेश के संबंधित कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं सोमवार को 49 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. प्रदेश में अब तक करीब 4 हजार 265 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.