ETV Bharat / state

धमतरी में मानसून मेहरबान, खोलने पड़े सोंढूर बांध के 5 गेट

धमतरी के नगरी क्षेत्र में इस साल अच्छी बारिश हो रही है. जिसके चलते इलाके के नदी, नाले उफान पर हैं और बांध लबालब हो गए हैं. सोंढूर बांध के 5 गेट खोलकर 24 सौ क्यूसेक पानी डैम से छोड़ा जा रहा है. एहतियात के तौर पर तटीय क्षेत्रों में मुनादी करा दी गई है ताकि जान माल का नुकसान न हो.

5 gates of Sondhur dam opened
मानसून मेहरबान
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 10:35 PM IST

धमतरी : जिले के नगरी क्षेत्र में इस साल अच्छी बारिश हो रही है. जिसके चलते इलाके के नदी, नाले और बांध लबालब होने की स्थिति में है.वहीं अच्छी बारिश से इलाके के सोंढूर बांध में भी पानी का भराव उपयोगिता से ज्यादा है. ऐसे में बांध के गेट खोल दिये गए हैं. वहीं एहतियात के तौर पर तटीय क्षेत्रों में मुनादी करा दी गई है ताकि जान माल का नुकसान न हो.

धमतरी में मानसून मेहरबान

हालिया सूरत में सोंढूर बांध के 5 गेट खोलकर 24 सौ क्यूसेक पानी डैम से छोड़ा जा रहा है. ये गेट पानी के बंपर भराव को देखते हुए खोले गए हैं. वहीं कैचमेंट एरिया से अभी भी 33 सौ क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की आवक जारी है. उफनते बांध को देखते हुए जिला प्रशासन ने महानदी के किनारे बसे गांवों में मुनादी करा दी है. एहतियातन प्रशिक्षित गोताखोर और बांध आपदा प्रबंधन समिति को भी अलर्ट कर दिया गया है.

बता दें कि जिले में गंगरेल सहित सोंढूर,दुधावा और मॉडमसिल्ली बांध मौजूद है. जहां लगातार पानी भरता जा रहा है.फिलहाल सोंढूर बांध का पानी पैरी नदी में छोड़ा गया है. सोंढूर बांध में जल की आवश्यकता 56 मिलियन घनमीटर को आरक्षित रखा जाएगा. इसके अलावा शेष बचे जल का उपयोग खरीफ सिंचाई के लिए किया जाएगा.

पढ़ें-दंतेवाड़ा : बारिश के लिए 'भीमसेन देव' को मनाने पहुंचे 84 गांवों के ग्रामीण

कई जिलों में येलो अलर्ट

बता दें कि सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों के साथ ही इससे लगे दूसरे संभागों के जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में 48 घंटे का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. राजधानी में मंगलवार की शाम को कुछ घंटे के लिए झमाझम बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों को उमस और भरी गर्मी से राहत जरूर मिली थी.

धमतरी : जिले के नगरी क्षेत्र में इस साल अच्छी बारिश हो रही है. जिसके चलते इलाके के नदी, नाले और बांध लबालब होने की स्थिति में है.वहीं अच्छी बारिश से इलाके के सोंढूर बांध में भी पानी का भराव उपयोगिता से ज्यादा है. ऐसे में बांध के गेट खोल दिये गए हैं. वहीं एहतियात के तौर पर तटीय क्षेत्रों में मुनादी करा दी गई है ताकि जान माल का नुकसान न हो.

धमतरी में मानसून मेहरबान

हालिया सूरत में सोंढूर बांध के 5 गेट खोलकर 24 सौ क्यूसेक पानी डैम से छोड़ा जा रहा है. ये गेट पानी के बंपर भराव को देखते हुए खोले गए हैं. वहीं कैचमेंट एरिया से अभी भी 33 सौ क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की आवक जारी है. उफनते बांध को देखते हुए जिला प्रशासन ने महानदी के किनारे बसे गांवों में मुनादी करा दी है. एहतियातन प्रशिक्षित गोताखोर और बांध आपदा प्रबंधन समिति को भी अलर्ट कर दिया गया है.

बता दें कि जिले में गंगरेल सहित सोंढूर,दुधावा और मॉडमसिल्ली बांध मौजूद है. जहां लगातार पानी भरता जा रहा है.फिलहाल सोंढूर बांध का पानी पैरी नदी में छोड़ा गया है. सोंढूर बांध में जल की आवश्यकता 56 मिलियन घनमीटर को आरक्षित रखा जाएगा. इसके अलावा शेष बचे जल का उपयोग खरीफ सिंचाई के लिए किया जाएगा.

पढ़ें-दंतेवाड़ा : बारिश के लिए 'भीमसेन देव' को मनाने पहुंचे 84 गांवों के ग्रामीण

कई जिलों में येलो अलर्ट

बता दें कि सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों के साथ ही इससे लगे दूसरे संभागों के जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में 48 घंटे का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. राजधानी में मंगलवार की शाम को कुछ घंटे के लिए झमाझम बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों को उमस और भरी गर्मी से राहत जरूर मिली थी.

Last Updated : Jul 29, 2020, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.