धमतरी: कुरुद के कुर्रा क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासियों को रोकने का ग्रामीणों ने विरोध किया है, जिसपर पुलिस ने विरोध करने वाले 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक 23 मई को कुरुद के अंतर्गत ग्राम कुर्रा में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहर से आए प्रवासी व्यक्तियों को ठहरने की व्यवस्था कुरूद तहसीलदार ने की थी.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासियों को ठहराने का विरोध
प्रवासी व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराने का कुर्रा के करीब 15 ग्रामवासियों ने विरोध किया किया था. विरोध करने वाले ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से समझाने का प्रयास किया गया. जब वे नहीं माने तो उनके खिलाफ कुरूद तहसीलदार के लिखित शिकायत पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51, महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 और धारा 188 का उल्लंघन के आरोप में सभी को गिरफ्तार कर लिया.
गांव के कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस को मिले सबूत के आधार पर ग्राम कुर्रा के रामाधार यादव, जमाल खान, हेमलाल साहू, राजकुमार बैस, दीपक साहू, ज्ञानेश्वर बैस, अजब सिंह कवर, नरेश पटेल, अर्जन पटेल, थनवार यादव, घासीराम बैस, सुग्रीव कुमार, संतोष यादव, दुबराज कवर, घनश्याम कवर को प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए विरोध करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.
गांवों में बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगभग सभी गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां बाहर से आने वाले प्रवासी व्यक्तियों को निर्धारित समय अवधि तक क्वॉरेंटाइन करके रखा जा रहा है.