धमतरी: जिले में रतनजोत के बीज खाने से करीब 11 स्कूली बच्चे बीमार हो गए हैं. सभी बच्चों को उल्टी की शिकायत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. ये सभी बच्चे 6वीं और 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक अर्जुनी थाना इलाके के जुनवानी गांव में बुधवार को सभी बच्चे स्कूल से छुट्टी होने के बाद गौठान के पास खेल रहे थे. तभी उनकी नजर रतनजोत पर पड़ी और खेल-खेल में बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिए, जिसके बाद उन्हें एक-एक करके उल्टियां होने लगीं.
इधर घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने गांव में मुनादी कराई. इसके बाद ऐसे बच्चों को चिन्हांकित कर अलग-अलग वाहनों से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी बच्चों की हालात खतरे से बाहर है.