ETV Bharat / state

दूल्हे को आया मिर्गी का दौरा, अपर कलेक्टर ने इलाज की जगह सुंघा दिया जूता - Dantewada news update

दंतेवाड़ा में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. इसमें शादी करने पहुंचे एक दूल्हे को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिसपर बीमार दूल्हे को डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए दंतेवाड़ा के अपर कलेक्टर उसे जूता सुंघाने लगे.

When the groom visited epilepsy, superstitious Additional Collector started smelling shoes
जूता सुंघाते अपर कलेक्टर
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 9:37 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:06 PM IST

दंतेवाड़ा: शहर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी पहुंचे हुए थे. इस दौरान शादी करने पहुंचे एक दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए दंतेवाड़ा के अपर कलेक्टर जूता सुंघाने लगे.

दूल्हे को आया मिर्गी, कलेक्टर ने सुंधाया जूता

अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने जूता दूल्हे के मुंह से ऐसे चिपका दिया जैसे मिर्गी के दौरों का इसके अलावा और कोई इलाज ही न हो. जबकि मिर्गी के दौरों के वक्त बीमार को जूता सुंघाना सिर्फ एक अंधविश्वास ही है, लेकिन PSC जैसी बड़ी परीक्षा पास कर अपर कलेक्टर बने अधिकारी का ऐसा करना समझ से परे है.

When the groom visited epilepsy, superstitious Additional Collector started smelling shoes
जूता सुंघाते अपर कलेक्टर

दंतेवाड़ा: शहर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी पहुंचे हुए थे. इस दौरान शादी करने पहुंचे एक दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए दंतेवाड़ा के अपर कलेक्टर जूता सुंघाने लगे.

दूल्हे को आया मिर्गी, कलेक्टर ने सुंधाया जूता

अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने जूता दूल्हे के मुंह से ऐसे चिपका दिया जैसे मिर्गी के दौरों का इसके अलावा और कोई इलाज ही न हो. जबकि मिर्गी के दौरों के वक्त बीमार को जूता सुंघाना सिर्फ एक अंधविश्वास ही है, लेकिन PSC जैसी बड़ी परीक्षा पास कर अपर कलेक्टर बने अधिकारी का ऐसा करना समझ से परे है.

When the groom visited epilepsy, superstitious Additional Collector started smelling shoes
जूता सुंघाते अपर कलेक्टर
Last Updated : Mar 2, 2020, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.