दंतेवाड़ा: दक्षिण बस्तर अंचल में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव के चलते ग्रामीण जागरूक होने लगे हैं. कोरोना वायरस के बचने के लिये गांव वाले खुद ही इसके उपाय करने लगे हैं. गांव वालों ने गीदम जनपद पंचायत के मड़से पनेड़ा चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर बैनर पोस्टर लगा दिया है. ताकि गांव में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश न हो सके. गांववाले सभी लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
लॉकडाउन तोड़ने पर बरपाली तहसीलदार ने कराई उठक-बैठक
बचेली और किरंदुल में 14 अप्रैल से लॉकडाउन
गौरतलब है कि बचेली और किरंदुल नगरीय निकाय में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक लॉकडाउन है. वहीं गीदम और दंतेवाड़ा नगरीय निकाय में रविवार और बुधवार को सम्पूर्ण नगर को बंद रखने का आदेश दंतेवाड़ा प्रशासन (Dantewada administration) ने दिया है. वहीं बारसूर नगरीय निकाय में शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार के दिन नगर को बंद रखा जा रहा है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 8 जोड़ी ट्रेनों का किया विस्तार
बैनर-पोस्टर से लोगों को कर रहे जागरूक
जिले में कोविड के संक्रमण पर नियंत्रण बना रहे इसलिए ग्रामीण खुद से जागरूक होकर गांव में बाहरी व्यक्ति का आना प्रतिबंधित कर रहे हैं. साथ ही साथ गांव के लोग गांव में धारा- 144 और कोरोना के गाइडलाइन से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं. इससे कि काम करने वाले जागरूक हो और कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में विजय प्राप्त करें.