दंतेवाड़ाः दंतेवाड़ा में किशोरों के टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है. तीन जनवरी से शुरू अभियान में 16 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. गिलास और शिवा की 40 से ज्यादा टीमें वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए सक्रिय हैं. नतीजा, अभी तक 10 स्कूलों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है.
बलरामपुर में कोरोना बचाव पर आजीविका मिशन की महिलाएं निभा रही हैं बड़ा रोल, गांवों में छेड़ीं मुहिम
शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सामंजस्य में मुहिम
दंतेवाड़ा के स्कूलों में शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय में छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिले में 17540 बच्चों का टीकाकरण करने का जिला प्रशासन ने लक्ष्य रखा है. इसके अनुपात में अभी तक 10200 छात्रों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. यह 55% से अधिक है. डॉ. राजेश धुव ने बताया कि जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण 16 केंद्रों पर किया जा रहा है. 10 स्कूलों में वैक्सीनेशन किया जा चुका है.