दंतेवाड़ा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा में लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के तहत कई वेकेंसी निकली है. जिसके तहत 01 पद चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, 01 पद डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल और 02 पद असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के हैं. इस पर संविदा पर नियुक्ति की जानी है. इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन 14 मार्च 2023 शाम 05 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं. यह आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर या डाक से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा के कार्यालय पर जमा किया जा सकता है.14 मार्च के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी जाएगी. इन आवेदनों को स्वत: ही रद्द माना जाएगा.
कहां पर ले सकते हैं आवेदन : इन पदों पर भर्ती के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा के गठित किए गए चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर से प्राप्त विज्ञापन और निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जिला सत्र न्यायाधीश, दंतेवाड़ा के वेबसाइट https://districts.ecourts.gov-in/dantewada में जिला एवं सत्र न्यायालय एवं जिला कलेक्टर दंतेवाड़ा के कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा किया गया है.
ये भी पढ़ें- तेंदू आइसक्रीम के सीएम भूपेश हुए मुरीद
किन बातों का रखें ध्यान : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा में जारी किए गए पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन मंगवाए गए हैं ऑफलाइन आवेदनों में यदि किसी भी तरह की गलती हुई तो उसमें कांट छांट और सुधार करने में दिक्कत आ सकती है.इसलिए अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले सादे कागज पर रफ उन ब्लॉक्स को लिखकर प्रैक्टिस कर लें जहां दिक्कत आ सकती है. ताकि फॉर्म में गलती की गुंजाइश ना रहे.