ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, लोन वर्राटु अभियान से थे प्रभावित - किरंदुल थाना दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन दो नक्सलियों की मुख्य धारा में वापसी लोन वर्राटु अभियान के तहत हुई है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 2:03 PM IST

दंतेवाड़ा: लोन वर्राटु अभियान (lone varratu campaign) से प्रभावित होकर दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (Surrender) किया है. दंंतेवाड़ा में चलाई जा रही पुनर्वास नीति (rehabilitation policy) के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों द्वारा चलाए जा रहे जनपितुरी सप्ताह के दौरान किरंदुल थाना (Kirandul Police Station) क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. दोनों सक्रिय नक्सली दरभा डिविजन बलांगीर एरिया कमेटी में हत्या, लूटमार जैसी आपराधिक घटनाओं में शामिल थे और दोनों पर कई थानों में मामले दर्ज हैं.

छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ रहे हैं नक्सली, ओडिशा कमांडर को लिखी चिट्ठी ने खोला राज

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पिछले 11 महीनों में दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न गांव में नक्सली संगठन (Naxalite organization) में सक्रिय नक्सलियों की सूची हमने गांव-गांव में चस्पा की. उन्होंने कहा कि हम लगातार नक्सलियों से अपील कर रहे हैं कि वे अच्छे जीवनयापन करने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही पुनर्वास नीति और लोन वर्राटु अभियान (lone varratu campaign) का फायदा उठाते हुए आत्मसमर्पण करें.

383 नक्सली कर चुके हैं आत्मसमर्पण

एसपी ने बताया कि खोखली विचारधारा से तंग आकर नक्सली अब आत्मसमर्पण कर रहे हैं. लोन वर्राटु अभियान के तहत अब तक दंतेवाड़ा में कुल 383 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. जिसमें 103 इनामी नक्सली हैं. इन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही पुनर्वास नीति के तहत उनके खाते में पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे और समर्पित नक्सलियों को इच्छा के मुताबिक मुख्यधारा में जुड़ने के बाद काम भी दिया जाएगा.

दंतेवाड़ा: लोन वर्राटु अभियान (lone varratu campaign) से प्रभावित होकर दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (Surrender) किया है. दंंतेवाड़ा में चलाई जा रही पुनर्वास नीति (rehabilitation policy) के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों द्वारा चलाए जा रहे जनपितुरी सप्ताह के दौरान किरंदुल थाना (Kirandul Police Station) क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. दोनों सक्रिय नक्सली दरभा डिविजन बलांगीर एरिया कमेटी में हत्या, लूटमार जैसी आपराधिक घटनाओं में शामिल थे और दोनों पर कई थानों में मामले दर्ज हैं.

छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ रहे हैं नक्सली, ओडिशा कमांडर को लिखी चिट्ठी ने खोला राज

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पिछले 11 महीनों में दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न गांव में नक्सली संगठन (Naxalite organization) में सक्रिय नक्सलियों की सूची हमने गांव-गांव में चस्पा की. उन्होंने कहा कि हम लगातार नक्सलियों से अपील कर रहे हैं कि वे अच्छे जीवनयापन करने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही पुनर्वास नीति और लोन वर्राटु अभियान (lone varratu campaign) का फायदा उठाते हुए आत्मसमर्पण करें.

383 नक्सली कर चुके हैं आत्मसमर्पण

एसपी ने बताया कि खोखली विचारधारा से तंग आकर नक्सली अब आत्मसमर्पण कर रहे हैं. लोन वर्राटु अभियान के तहत अब तक दंतेवाड़ा में कुल 383 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. जिसमें 103 इनामी नक्सली हैं. इन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही पुनर्वास नीति के तहत उनके खाते में पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे और समर्पित नक्सलियों को इच्छा के मुताबिक मुख्यधारा में जुड़ने के बाद काम भी दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.