ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: 1-1 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर, दो भरमार बंदूक के साथ IED बरामद - हिड़मा माड़वी और लखमा मंडावी ढेर

मुनगा और गादम के जंगलों में नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने 1-1 लाख के दो इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया.

1-1 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 5:10 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी पर पुलिस लगातार अपनी नजर बनाए हुए है. मुनगा और गादम के जंगलों में नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने 1-1 लाख के दो इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया.

एनकाउंटर में दो नक्सली ढेर.

दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि, 'ग्रामीणों से सूचना मिली की लगातार नक्सली उनको पुलिस पर दबाव बनाने और रैली करने के लिए डरा, धमका रहें हैं. वहीं 15 से 20 वर्दीधारी नक्सली गांव में आए हुए हैं. सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा DRG की 40 सदस्यीय टीम रवाना किया गया'.

हिड़मा माड़वी और लखमा मंडावी ढेर
SP ने बताया कि, 'मंगलवार सुबह वर्दीधारी नक्सलियों ने DRG फोर्स के ऊपर हमला किया. जवाबी हमले के बाद सर्चिंग की गई तो दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए. जिसमें एक लखमा मंडावी और दूसरा हिड़मा माड़वी है'.

हिड़मा माड़वी कटेकल्याण एलजीएस का सदस्य है और एक लाख रुपए का इनामी है. इसके साथ लखमा मंडावी कटेकल्याण के मिलिशिया प्लाटून का कमांडर है और छत्तीसगढ़ शासन के मुताबिक वो भी एक लाख का इनामी नक्सली है.

पढ़ें- दंतेवाड़ाः पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

दो भरमार के साथ IED बरामद
नक्सलियों के पास से दो भरमार बंदूक बरामद की गई हैं. इसके साथ ही 30 डेटोनेटर, वायर, 5 किलो के तीन IED, नक्सल साहित्य की पुस्तकें और तमाम पत्र भी बरामद किए गए.

दंतेवाड़ा: नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी पर पुलिस लगातार अपनी नजर बनाए हुए है. मुनगा और गादम के जंगलों में नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने 1-1 लाख के दो इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया.

एनकाउंटर में दो नक्सली ढेर.

दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि, 'ग्रामीणों से सूचना मिली की लगातार नक्सली उनको पुलिस पर दबाव बनाने और रैली करने के लिए डरा, धमका रहें हैं. वहीं 15 से 20 वर्दीधारी नक्सली गांव में आए हुए हैं. सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा DRG की 40 सदस्यीय टीम रवाना किया गया'.

हिड़मा माड़वी और लखमा मंडावी ढेर
SP ने बताया कि, 'मंगलवार सुबह वर्दीधारी नक्सलियों ने DRG फोर्स के ऊपर हमला किया. जवाबी हमले के बाद सर्चिंग की गई तो दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए. जिसमें एक लखमा मंडावी और दूसरा हिड़मा माड़वी है'.

हिड़मा माड़वी कटेकल्याण एलजीएस का सदस्य है और एक लाख रुपए का इनामी है. इसके साथ लखमा मंडावी कटेकल्याण के मिलिशिया प्लाटून का कमांडर है और छत्तीसगढ़ शासन के मुताबिक वो भी एक लाख का इनामी नक्सली है.

पढ़ें- दंतेवाड़ाः पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

दो भरमार के साथ IED बरामद
नक्सलियों के पास से दो भरमार बंदूक बरामद की गई हैं. इसके साथ ही 30 डेटोनेटर, वायर, 5 किलो के तीन IED, नक्सल साहित्य की पुस्तकें और तमाम पत्र भी बरामद किए गए.

Intro:- मुनगा और गादम के जंगलों में हुई मुठभेड़,दो भरमार भी बरामद
दंतेवाड़ा। माओवादियों की कटेकल्याण एरिया कमेटी पर पुलिस का कहर जारी है। लगातार यहां माओवादियों को पटखनी पुलिस देने में लगी हुई है। मुनगा और गदं के जंगलों में एक बार फिर फिरसे और नक्सलियों का सामना हुआ। यहां हुई मुठभेड़ में एल जी एस कमान्डर हिड़मा माड़वी और हूंगा माड़वी मारे गए। दोनों के पास से भरमार बंदूक बरामद की गई। इतना ही नही नक्सलियों से टिफिन बम, डेटोनेटर,रेडियो और वर्दी भी पुलिस ने जब्त की है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया की सुबह सूचना मिली थी की नक्सली गांव वालों को एकत्र कर रहे है।तत्काल डीआरजी के 40 जवानों को तैयार कर भेजा गया। बड़ेगादम और मुनगा के बीच नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जबाबी करवाई में दो इनामी नक्सली मारे गए।
....



Body:vis
byt sp अभिषेक पल्लव


Conclusion:byt


Last Updated : Nov 5, 2019, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.