दंतेवाड़ा: जिले को धनिकरका और दुवालीकरका के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. एक नक्सली जो कमांडर था उस पर 5 लाख और दूसरे पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था. इसके साथ ही एक नक्नसली घायल हुआ है. मुठभेड़ के दौरान सात से आठ नक्सली मौके से भागने में सफल रहे.
डीआरजी और जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में धनिकरका और दुवालीकरका के जंगलों में सर्चिंग के दौरान पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई जिसमें पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर हुआ है. इसमें पांच लाख का इनामी मलंगिर एरिया कमेटी का सदस्य, छात्र संगठन अध्यक्ष और आईईडी एक्सपर्ट वर्गीश के साथ एक नक्सली शामिल है. घटनास्थल पर मुठभेड़ अब भी जारी है. एसपी अभिषेक पल्लव ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की पुष्टि की है.
एसपी ने क्या कहा-
दूसरे नक्सली का नाम जोगा बताया जा रहा है, जो IOS का सदस्य था. घायल नक्सली का नाम बबलू है, जो मिलिशिया सदस्य है. एसपी का कहना है कि दोनों नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी पर हुए नक्सली हमले में आईईडी प्लांट किया था.
पुलिस ने घटनास्थल से एक भरमार और 315 बोर की बंदूक भी बरामद की है. बता दें कि नक्सलियों ने ग्रामीणों में दहशत फैलाने और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.