ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा उपचुनाव: कांग्रेस के तंज पर बीजेपी ने दिया यह जवाब

उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही दंतेवाड़ा में सूबे के नेताओं का दौरा बढ़ गया है. इसी बीच दंतेवाड़ा आये नेता अपनी-अपनी जीत की बात भी कह रहे हैं.

कांग्रेस के तंज पर बीजेपी ने दिया यह जवाब
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 9:40 PM IST

दंतेवाड़ा: उपचुनाव को लेकर सियासत गहराती जा रही है. जहां एक ओर कांग्रेस बस्तर संभाग को भाजपा मुक्त बनाने की बात कह रही है, वहीं बीजेपी भी कांग्रेस को सपने न देखने की नसीहत दे रही है. चुनाव की तारीख नजदीक आते ही दंतेवाड़ा में सूबे के नेताओं का दौरा भी बढ़ गया है.

कांग्रेस के तंज पर बीजेपी ने दिया यह जवाब

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उपचुनाव पर बयान देते हुए कहा कि बस्तर को भाजपा मुक्त करना है. उन्होंने कहा कि संभाग की 12 में से 11 सीट कांग्रेस के पास है. यह एक सीट थोड़े अंतर से राह गई थी. इस बार कोई गलती नहीं होगी. वहीं बीजापुर सीट से विधायक विक्रम मंडावी का कहना है कि इस चुनाव को जीतने के बाद कांग्रेस यहां क्लीन स्वीप करेगी.

हाईटेक तरीके से एनालिसिस
कांग्रेस उपचुनाव को हाईटेक तरीके से एनालिसिस कर रही है. बूथ स्तर पर विश्लेषण किया जा रहा है. जिन बूथों पर पिछली बार कम वोट मिले थे. उन्हे नक्शे में लाल निशान लगाया गया है. लाल निशान का मतलब कमजोर बूथ है. मजबूत बूथों में हरा निशान लगाया गया है. लाल निशान को हरे में तब्दील करने के लिए कार्यालय में बड़े नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है.

पढे़ं: बाप-बेटे ने युवक को उतारा मौत के घाट, पहुंचे हवालात

महेश गागड़ा ने दिया जवाब
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि, क्लीन स्वीप करना कांग्रेस का सपना है. सत्ता में हैं तो शक्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है. साड़ी बांटी जा रही है. सुरक्षा भी कांग्रेस को पहले मिल रही है. गागड़ा ने चुनाव आयोग पर सत्ता की कठपुतली की तरह काम करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि इन तमाम बाधाओं को तोड़ भाजपा इस सीट पर विजय हासिल करेगी.

दंतेवाड़ा: उपचुनाव को लेकर सियासत गहराती जा रही है. जहां एक ओर कांग्रेस बस्तर संभाग को भाजपा मुक्त बनाने की बात कह रही है, वहीं बीजेपी भी कांग्रेस को सपने न देखने की नसीहत दे रही है. चुनाव की तारीख नजदीक आते ही दंतेवाड़ा में सूबे के नेताओं का दौरा भी बढ़ गया है.

कांग्रेस के तंज पर बीजेपी ने दिया यह जवाब

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उपचुनाव पर बयान देते हुए कहा कि बस्तर को भाजपा मुक्त करना है. उन्होंने कहा कि संभाग की 12 में से 11 सीट कांग्रेस के पास है. यह एक सीट थोड़े अंतर से राह गई थी. इस बार कोई गलती नहीं होगी. वहीं बीजापुर सीट से विधायक विक्रम मंडावी का कहना है कि इस चुनाव को जीतने के बाद कांग्रेस यहां क्लीन स्वीप करेगी.

हाईटेक तरीके से एनालिसिस
कांग्रेस उपचुनाव को हाईटेक तरीके से एनालिसिस कर रही है. बूथ स्तर पर विश्लेषण किया जा रहा है. जिन बूथों पर पिछली बार कम वोट मिले थे. उन्हे नक्शे में लाल निशान लगाया गया है. लाल निशान का मतलब कमजोर बूथ है. मजबूत बूथों में हरा निशान लगाया गया है. लाल निशान को हरे में तब्दील करने के लिए कार्यालय में बड़े नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है.

पढे़ं: बाप-बेटे ने युवक को उतारा मौत के घाट, पहुंचे हवालात

महेश गागड़ा ने दिया जवाब
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि, क्लीन स्वीप करना कांग्रेस का सपना है. सत्ता में हैं तो शक्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है. साड़ी बांटी जा रही है. सुरक्षा भी कांग्रेस को पहले मिल रही है. गागड़ा ने चुनाव आयोग पर सत्ता की कठपुतली की तरह काम करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि इन तमाम बाधाओं को तोड़ भाजपा इस सीट पर विजय हासिल करेगी.

Intro:भाजपा मुक्त बस्तर के लिए कांग्रेस का आधा संगठन और आधी सरकार मैदान में उतरी
दंतेवाड़ा। बस्तर की 12 में से 12 सीट का सपना पूरा करबे के लिए कांग्रेस जी तोड़ मेहनत करने में लगी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि बस्तर को भाजपा मुक्त करना है। 12 में से 11 सीट उनके पास है। यही सीट थोड़े से अंतर से राह गई थी इस बार कोई गलती नहीं होगी। इसके लिए संभाग भर के विधायक दंतेवाड़ा उपचुनाव में चहल कदमी करते साफ देखे जा रहे है।
1 नेशन 1 इलेक्शन
कांग्रेस लोकतंत्र पर भरोसा करती है। आरोप भले ही कोई भी कुछ लगाए। भाजपा दल वोट के लिए किसी भी हद पर जा सकती है। वन नेशन वन इलेक्शन की बात करनी वाली केंद्र सरकार ने क्यो नही चित्रकोट और दंतेवाड़ा के उप चुनाव एक साथ करवाए? सिर्फ इस लिए दंतेवाड़ा को प्रभावित कर सके। बस्तर में इस तरह की किसी भी चाल के लिए जनता तैयार है और कांग्रेस भी।

Body:तैयार है विधान सभा का मैप
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का कहना है कि इस चुनाव को जीत कर क्लीन स्वीप कर देंगे।
जीतेंगे बीजेपी का करेंगे क्लीन स्वीप । कांग्रेस उपचुनाव हाई टेक तरीके से एनालिसिस कर रही है। बूथ स्तर पर विश्लेषण किया जा रहा है। जिन बूथों पर काम वोट मिला था नक्शे में लाल निशान लगाया गया है। लाल निशान का मतलब कमजोर बूथ है। मजबूत में हरा निशान लगाया गया है। लाल निशान को हरे में तब्दील करने के लिए कार्यालय में बड़े नेताओं का बैठकों का दौर जारी है।
..
Conclusion:क्लीन स्वीप करना सिर्फ सपना है
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा क्लीन स्वीप करना सपना है। सपना तो देखा ही जा सकता है। सत्ता में है तो शक्ति का दुर्पयोग किया जा रहा है। साड़ी बांटी जा रही है। सुरक्षा कांग्रेस को पहले मिल रही है। चुनाव आयोग सत्ता की कठपुतली की तरह काम कर रहा है। इन तमाम बाधाओं को तोड़ भाजपा इस सीट पर विजय हासिल करेंगी। जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। 7 माह में जनता समझ चुकी है की ये सरकार क्या दे रही है। हर मोर्चे पर फेल है। इस विधान सभा की जनता ये भी जानती है की एक विधायक को जिताने से आठ विधायक तैयार होंगे। जनता ने तो एक को वोट किया था काम पड़ने पर कई विधायकों से हो कर गुजरना पड़ेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.