ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 126 ग्राम पंचायतों की सीमा होगी लॉक

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दंतेवाड़ा में भी लॉकडाउन का निर्णय लिया है. 126 ग्राम पंचायतों ने जिला प्रशासन के इस फैसले का समर्थन किया है. अब गांवों में रास्तों में बैरिकेडिंग कर पहरा भी दिया जाएगा.

total lockdown in dantewada
दंतेवाड़ा में 126 ग्राम पंचायतों की सीमा होगी लॉक
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 11:20 AM IST

दंतेवाड़ा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दंतेवाड़ा में भी लॉकडाउन का निर्णय लिया है. 126 ग्राम पंचायतों ने जिला प्रशासन के इस फैसले का समर्थन किया है. अब गांवों में रास्तों में बैरिकेडिंग कर पहरा भी दिया जाएगा. इस दौरान ग्राम पंचायतों से न तो कोई व्यक्ति बाहर से आ सकता है और ना ही जा सकता है. यदि कोई व्यक्ति ग्राम पंचायत की सीमा से जानबूझकर आता या जाता है तो उसे दंड दिया जाएगा. ग्राम पंचायतों में सभी दुकानें भी बंद रहेंगी. केवल आवश्यक सेवाओं जैसे मेडिकल, उचित मूल्य की राशन दुकान (पीडीएस दुकान) सभी जगह खुली रहेंगी. ताकि लोगों को राशन आपूर्ति में दिक्कत न आये.

सभी दुकान के सेल्समेन प्रतिदिन 50-80 टोकन लोगों को देंगे, ताकि सीमित संख्या में लोग उपस्थित होकर अपना राशन ले सकें. सभी पीडीएस दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए जमीन पर चिन्ह बनाये गए है. साथ ही राशन लेने वाले व्यक्ति के मास्क पहनने पर ही राशन दिया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान कोरोना के कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही टीकाकरण भी जारी रहेगा.

कांकेर में ऑक्सीजन बेड फुल, नया कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी

इस पर कोई रोक ग्राम पंचायतों ने नहीं लगाई है. जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव से बात की थी. जिले के 126 ग्राम पंचायतों ने लॉकडाउन का समर्थन किया है.

कोरोना काल में वर्चुअल साक्षात्कार के माध्यम से जिले को मिले 4 डॉक्टर

कोरोना काल में दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं और भी ज्यादा मजबूत किया जा रहा है. कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश से कोरोना के बीच वर्चुअल माध्यम से साक्षात्कार लेकर जिले में चार डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है.जिसमें डॉ. कमल एन गुप्ता एमबीबीएस, डॉ. मनोज कुमार एमबीबीएस (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. एन पावनी बीएम, एमडी मेडिसीन और डॉ. डी राजू एमबीबीएस, एमएस (अस्थि रोग विशेषज्ञ) शामिल हैं.

दंतेवाड़ा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दंतेवाड़ा में भी लॉकडाउन का निर्णय लिया है. 126 ग्राम पंचायतों ने जिला प्रशासन के इस फैसले का समर्थन किया है. अब गांवों में रास्तों में बैरिकेडिंग कर पहरा भी दिया जाएगा. इस दौरान ग्राम पंचायतों से न तो कोई व्यक्ति बाहर से आ सकता है और ना ही जा सकता है. यदि कोई व्यक्ति ग्राम पंचायत की सीमा से जानबूझकर आता या जाता है तो उसे दंड दिया जाएगा. ग्राम पंचायतों में सभी दुकानें भी बंद रहेंगी. केवल आवश्यक सेवाओं जैसे मेडिकल, उचित मूल्य की राशन दुकान (पीडीएस दुकान) सभी जगह खुली रहेंगी. ताकि लोगों को राशन आपूर्ति में दिक्कत न आये.

सभी दुकान के सेल्समेन प्रतिदिन 50-80 टोकन लोगों को देंगे, ताकि सीमित संख्या में लोग उपस्थित होकर अपना राशन ले सकें. सभी पीडीएस दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए जमीन पर चिन्ह बनाये गए है. साथ ही राशन लेने वाले व्यक्ति के मास्क पहनने पर ही राशन दिया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान कोरोना के कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही टीकाकरण भी जारी रहेगा.

कांकेर में ऑक्सीजन बेड फुल, नया कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी

इस पर कोई रोक ग्राम पंचायतों ने नहीं लगाई है. जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव से बात की थी. जिले के 126 ग्राम पंचायतों ने लॉकडाउन का समर्थन किया है.

कोरोना काल में वर्चुअल साक्षात्कार के माध्यम से जिले को मिले 4 डॉक्टर

कोरोना काल में दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं और भी ज्यादा मजबूत किया जा रहा है. कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश से कोरोना के बीच वर्चुअल माध्यम से साक्षात्कार लेकर जिले में चार डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है.जिसमें डॉ. कमल एन गुप्ता एमबीबीएस, डॉ. मनोज कुमार एमबीबीएस (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. एन पावनी बीएम, एमडी मेडिसीन और डॉ. डी राजू एमबीबीएस, एमएस (अस्थि रोग विशेषज्ञ) शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.