ETV Bharat / state

विश्राम गृह को शिक्षक ने बनाया बाइक गोडाउन, SDM ने कहा- 'दोषी पर होगी कार्रवाई' - विश्राम गृह

दंतेवाड़ा में एक शिक्षक ने सरकारी विश्राम गृह को निजी गोडाउन बना रखा है. इस विश्राम गृह में दर्जनों के तादाद में बाइक रखी गई हैं, जिसके बारे में जब SDM से बातचीत की गई, तो उन्होंने साफ तौर मना कर दिया कि जानकारी नहीं है.

विश्राम गृह को शिक्षक ने बनाया बाइक गोडाउन
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 11:30 PM IST

दंतेवाड़ा: शहर के पुराने सर्किट हाउस के पीछे सरकारी स्विमिंग पुल बना है. जहां हर रोज सरकारी अधिकारियों को रुकने की व्यवस्था की जाती है, लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को एक निजी बाइक एजेंसी के मालिक ने प्राइवेट गोडाउन बना दिया है. जहां डीलर ने अपनी दर्जनों से ज्यादा बाइक्स रखीं हैं.

विश्राम गृह को शिक्षक ने बनाया बाइक गोडाउन

पढ़ें : दंतेवाड़ा का 'मांझी', जिसने वेस्ट वाटर से तैयार कर दिया तीन एकड़ का तालाब

मामले की खबर जब ETV भारत को लगी, तो हमारी टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की जानकारी लेने की कोशिश की. इस दौरान SDM लिंगराज सिदार का कहना है कि 'उन्हें जानकारी नहीं है. यदि ऐसा है तो नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा. साथ ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी'.

पढ़ें: बटेर पालन ने बढ़ाई आय, आदर्श ग्रामों में भी पहुंचेगी यह योजना

शिक्षक है बाइक कंपनी का डीलर
बताया जा रहा है कि एक शिक्षक के बाइक शो रूम की ये सभी गाडियां हैं. वहीं हैरत की तो ये है कि जो शिक्षक विश्रामगृह का इंचार्ज है, वही शोरूम मालिक भी है, जो अपने फायदे के लिए सरकारी भवन को गोडाउन बना रखा है. वहीं लोगों का कहना है कि 'अधिकारियों को इस बात की जानकारी है, इसके बाद भी कोई कारवाई नहीं हो रही है'.

दंतेवाड़ा: शहर के पुराने सर्किट हाउस के पीछे सरकारी स्विमिंग पुल बना है. जहां हर रोज सरकारी अधिकारियों को रुकने की व्यवस्था की जाती है, लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को एक निजी बाइक एजेंसी के मालिक ने प्राइवेट गोडाउन बना दिया है. जहां डीलर ने अपनी दर्जनों से ज्यादा बाइक्स रखीं हैं.

विश्राम गृह को शिक्षक ने बनाया बाइक गोडाउन

पढ़ें : दंतेवाड़ा का 'मांझी', जिसने वेस्ट वाटर से तैयार कर दिया तीन एकड़ का तालाब

मामले की खबर जब ETV भारत को लगी, तो हमारी टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की जानकारी लेने की कोशिश की. इस दौरान SDM लिंगराज सिदार का कहना है कि 'उन्हें जानकारी नहीं है. यदि ऐसा है तो नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा. साथ ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी'.

पढ़ें: बटेर पालन ने बढ़ाई आय, आदर्श ग्रामों में भी पहुंचेगी यह योजना

शिक्षक है बाइक कंपनी का डीलर
बताया जा रहा है कि एक शिक्षक के बाइक शो रूम की ये सभी गाडियां हैं. वहीं हैरत की तो ये है कि जो शिक्षक विश्रामगृह का इंचार्ज है, वही शोरूम मालिक भी है, जो अपने फायदे के लिए सरकारी भवन को गोडाउन बना रखा है. वहीं लोगों का कहना है कि 'अधिकारियों को इस बात की जानकारी है, इसके बाद भी कोई कारवाई नहीं हो रही है'.

Intro:सरकारी विश्राम गृह एक निजी कंपनी की वाइक का बन गया गोडाउन
- अधिकारियों की जानकारी में होने के बाद भी झाड़ रहे पल्ला
- सरकारी स्वीमिंगपूल की जगह में खड़ी है दर्जनों बाइक
दंतेवाड़ा। जिले में सरकारी भवनों और इमारतों का भी निजी कारण हो चुका है। जी हां एक ऐसे ही मामले का ETV BHARAT खुलासा कर रहा है। दंतेवाड़ा शहर में स्थित पुराना सर्किट हाउस है। इसके पीछे सरकारी स्वीमिंगपूल स्थित है। यहां एक डीलर ने अपनी दर्जनों बाइक को रखवाया है। इस सीMइंग पूल को उसने गोडाउन बना दिया है। इस बात की जानकारी प्रशसान न होने की बात कह रहा है। जब कि इस विश्राम गृह में ओरशासनिक अधिकारी रुकते है। हर रोज किसी न किसी वी आई पी का दौरा होता है । एस डी एम लिंगराज सिदार का कहना है कि उन्हें जानकारी नही है। यदि ऐसा है तो नोटिस जारी कर जबाब मांगा जाएगा। साथ ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



Body:एक शिक्षक है वाइक कंपनी का डीलर
बतया जा रहा है कि एक शिक्षक की शो रूम की ये सभी बाइक है। उसे ही स्विमिंग पूल का इंचार्ज बनाया गया है। पिछले छह माह से स्विमिंग पूल का पानी तक नही बदला गया। लोंगो की बात माने तो उनका कहना है कि सभी अधिकारियों को इस बात की जानकारी है। इसके बाद भी कोई कारवाई नही होती है।


Conclusion:vis
byt sdm लिंगराज सिदार
Last Updated : Oct 25, 2019, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.