दंतेवाड़ा: किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय की शिकायत के बाद कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन के निर्देशों की अनदेखी करने के आरोपी आर्सेलर मित्तल स्टील लिमिटेड ने भी अब अपना प्लांट बंद कर दिया है.
धारा 144 और लॉकडाउन के बावजूद मित्तल प्रबंधन ने शासन के निर्देशों की अनदेखी करते हुए प्लांट चालू रखा था और 50-60 कर्मचारियों की शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जा रही थी. जिसे लेकर अध्यक्ष ने कलेक्टर समेत मुख्यमंत्री तक शिकायत दर्ज करवाई थी. लॉकडाउन के बावजूद प्लांट चालू होने की सूचना मिलने पर अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर प्लांट का निरीक्षण किया. जहां निर्देशों की अनदेखी पाए जाने पर. उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर उनसे इस वायरस से बचने की अपील भी की.
नगर पालिका अध्यक्ष ने की अपील
अध्यक्ष मृणाल राय ने बताया कि किरंदुल नगर को कोरोना वायरस से बचाने के लिए वो ठोस कदम उठा रहे हैं. नगर को स्वस्थ और स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी मेरी है, इसलिए पार्षदों ,अधिकारी और कर्मचारियों के साथ भ्रमण कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं, कि अति अवाश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें.