ETV Bharat / state

गिरफ्तारी पर बोलीं सोनी सोरी- 'मैं नहीं SDM हैं दोषी'

author img

By

Published : Oct 5, 2019, 9:11 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 10:18 PM IST

कोतवाली थाना में मीडिया से चर्चा के दौरान सोरी ने SDM को ही आरोपी बता दिया

गिरफ्तारी पर बोलीं सोनी सोरी

दंतेवाड़ा: कुआकोंडा में आदिवासियों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही समाज सेवी सोनी सोरी की गिरफ्तारी के मामले में DSP और खुद सोनी ने बड़े बयान दिए है. DSP ने सोनी सोरी पर जान बूझकर गिरफ्तार होने का आरोप लगाया है, तो वहीं सोरी ने SDM को ही आरोपी बता दिया.

गिरफ्तारी पर बोलीं सोनी सोरी

जानकारी के अनुसार पुलिस-प्रशासन से आग्रह करने के बाद भी सोनी सोरी अपने समर्थकों के साथ कुआंकोंडा में डटी थीं. जिसके बाद पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़कर समाज सेवी सोनी सोरी को गिरफ्तार कर लिया.

DSP का क्या है कहना
⦁ सोरी ने बिना अनुमती रैली करने की कोशिश की, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय आदिवासी शामिल हुए थे.
⦁ सोरी को 3 बार रैली खत्म करने और लोगों को वापस भेजने की हिदायत भी दी गई.
⦁ सोरी लोगों के सामने पीछे नहीं हट पा रहीं थी, वो खुद गिरफ्तार होना चाहती थीं.
पढे़ं : युवक ने छात्रा के ऊपर किया चाकू से हमला, फिर कर ली खुदकुशी, छात्रा की हालत गंभीर

सोनी सोरी ने ये कहा
⦁ हमने SDM (लिंगराज सिदार) को रैली के लिए आवेदन दिया था, लेकिन वहां से कोई लेटर वापस नहीं मिला था.
⦁ लोकतंत्र में मेरे साथ अन्नयाय हो रहा है.
⦁ दोषी मैं नहीं SDM हैं, जिन्होंने हमें अनुमति नहीं दी.
⦁ हम राज्य सरकार से जेल में आदिवासियों की संख्या के अनुसार जेलों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
⦁ जेल की क्षमता कम है ऐसे में जेलों की संख्या बढ़ाई जाए. ताकि जेलों मे बंद निर्दोश आदिवासियों की पेशी जल्दी हो सके और उन्हें न्याय मिल सके.

दंतेवाड़ा: कुआकोंडा में आदिवासियों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही समाज सेवी सोनी सोरी की गिरफ्तारी के मामले में DSP और खुद सोनी ने बड़े बयान दिए है. DSP ने सोनी सोरी पर जान बूझकर गिरफ्तार होने का आरोप लगाया है, तो वहीं सोरी ने SDM को ही आरोपी बता दिया.

गिरफ्तारी पर बोलीं सोनी सोरी

जानकारी के अनुसार पुलिस-प्रशासन से आग्रह करने के बाद भी सोनी सोरी अपने समर्थकों के साथ कुआंकोंडा में डटी थीं. जिसके बाद पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़कर समाज सेवी सोनी सोरी को गिरफ्तार कर लिया.

DSP का क्या है कहना
⦁ सोरी ने बिना अनुमती रैली करने की कोशिश की, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय आदिवासी शामिल हुए थे.
⦁ सोरी को 3 बार रैली खत्म करने और लोगों को वापस भेजने की हिदायत भी दी गई.
⦁ सोरी लोगों के सामने पीछे नहीं हट पा रहीं थी, वो खुद गिरफ्तार होना चाहती थीं.
पढे़ं : युवक ने छात्रा के ऊपर किया चाकू से हमला, फिर कर ली खुदकुशी, छात्रा की हालत गंभीर

सोनी सोरी ने ये कहा
⦁ हमने SDM (लिंगराज सिदार) को रैली के लिए आवेदन दिया था, लेकिन वहां से कोई लेटर वापस नहीं मिला था.
⦁ लोकतंत्र में मेरे साथ अन्नयाय हो रहा है.
⦁ दोषी मैं नहीं SDM हैं, जिन्होंने हमें अनुमति नहीं दी.
⦁ हम राज्य सरकार से जेल में आदिवासियों की संख्या के अनुसार जेलों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
⦁ जेल की क्षमता कम है ऐसे में जेलों की संख्या बढ़ाई जाए. ताकि जेलों मे बंद निर्दोश आदिवासियों की पेशी जल्दी हो सके और उन्हें न्याय मिल सके.

Intro:सोनी सोरी खुद चाहती थी अपनी गिरफ्तारी: एसडीओपी
- सोनी सोरी ने कहा ये गिरफ्तारी लीगल नहीं, अपराधी एसडीएम है
दंतेवाड़ा। कुआकोंडा के पालनार में जमा हुई भीड़ का मामला बड़े ही नाटकीय ढंग से गुजर रहा है। सभा के लिए मांगी गई अनुमति पर विसंगति है। प्रशासन का कहना है कि न तो जगह का जिक्र है और नही भीड़ की संख्या का जिक्र किया गया। ये आंदोलन शांति पूर्ण ढंग से करने का दावा सोनी सोरी करने की बात कर रही है। Body:उनका कहना है कि जेल में आदिवासियों की संख्या अधिक है। जेल की क्षमता भी कम है। ऐसे में जेलों की संख्या बढ़ाई जाए। पेशी जल्दी जल्दी हो ताकि जल्द न्याय मिले। निर्दोष आदिवासियों की रिहाई हो। इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर सभा की जा रही थी। प्रशासन ने नही होने दी। एसडीएम ने जबरन इस सभा को समाप्त करवाया है। करवाई भी उन्ही पर करवा दी। जब कि पूरे मामले के दोषी एसडीएम ही है। सोनी सोरी ने ये बाते कोतवाली थाना में मीडिया से चर्चा के दौरान कही। इसके बाद पुलिस उन्हें एसडीएम कोर्ट लेकर गई है। इधर महिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोनी सोरी पर 151 के तहत कार्रवाई हुई है। वे बिना अनुमति के सभा कर रही थी। सोनी सोरी खुद चाहती थी कि उनकी गिरफ्तरी हो। उनका कहना था इतनी भीड़ को छोड़ का नही जा सकती। बल का प्रयोग करो और गिरफ्तार करो।Conclusion:Soni byt
Dsp byt
Last Updated : Oct 5, 2019, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.