दंतेवाड़ा: कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़े हालातों और पूर्ण लॉकडाउन की वजह से करीब 3 महीनों से दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari temple) के कपाट नहीं खोले गए हैं. जिसके कारण मंदिर के आसपास दुकान लगाने वाले दुकानदार और स्वसहायता समूह के स्टॉल लगाकर जीवन चलाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण स्व-सहायता समूह की महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं. मंदिर के आसपास के दुकानदारों के आय के स्रोत बंद हो गए हैं. जिससे उनके जीवनस्तर पर असर पड़ रहा है.
लोगों को मंदिर खुलने का इंतजार
मंदिर बंद होने के कारण श्रद्धालुओं का आना बंद हो गया है. जिसके कारण मंदिर के बाहर व्यापार कर घर चलाने वाले लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिसके लिए प्रशासन को सोचने की जरूरत है, ताकि जल्द से जल्द मंदिर के द्वार खोले जा सकें. मां दंतेश्वरी के दर्शन करने फिर से श्रद्धालु मंदिर में आ सकें. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और जनजीवन फिर से पटरी में आएगी. (Danteshwari temple doors closed )
नवरात्र पर घर बैठे ऑनलाइन होंगे माई दंतेश्वरी के दर्शन
स्वसहायता समूह की महिलाएं परेशान
दुकानदारों ने बताया कि मंदिर के पास शासन-प्रशासन ने स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए स्टॉल की व्यवस्था की थी. महिलाओं को इससे फायदा भी हो रहा था. महिलाएं लगातार इस ओर काम कर रही थी. उन्हें हर महीने करीब 4 हजार से 5 हजार रुपए का फायदा हो रहा था. जिससे उनका जीवन अच्छी तरह चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन के कारण उनकी आर्थिक हालत खराब हो गई है. अब तो महिलाएं पाई-पाई को मोहताज है. महिलाएं बेरोजगारी के कारण घर पर हैं.
इतिहास में दूसरी बार नवरात्र पर सूना रहा माई दंतेश्वरी का मंदिर
मां दंतेश्वरी टेंपल कमेटी से किया आग्रह
कोरोना संक्रमण के कारण लागू किए गए लॉकडाउन का जन-जीवन पर गहरा असर पड़ रहा है. बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है. दंतेश्वरी मंदिर के सामने दुकान लगाने वाले दुकानदार ने बताया कि पिछले 3 महीनों से व्यापार पूरी तरह बंद है. मंदिर के कपाट बंद करने की सूचना मिलते ही लोगों ने इस ओर आना ही बंद कर दिया. जिसके कारण आमदनी हो रही है. उन्होंने कहा मंहगाई के कारण अब दो वक्त का खाना भी बड़ी मुश्किलों से खा पा रहे हैं. उन्होंने शासन-प्रशासन के साथ ही मां दंतेश्वरी टेंपल कमेटी से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द मंदिर के कपाट खोले जाए. (Maa Danteshwari Temple Committee)
52 शक्तिपीठों में से एक मां दंतेश्वरी के दरबार में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है. दंतेश्वरी मंदिर के पीछे कई पौराणिक कहानियां और परंपराएं प्रचलित है. बस्तर का दशहरा पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त है. 45 दिनों तक चलने वाले इस दशहरे में देश-विदेश से हजारों की संख्या में मेहमान बस्तर पहुंचते हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल कपाट बंद हैं.
कोरोना ने बंद किए मंदिरों के कपाट, लोगों ने बाहर से लगाई मां महामाया से गुहार
ऑनलाइन दर्शन की थी व्यवस्था
इस बार भी चैत्र नवरात्र पर दंतेश्वरी शक्तिपीठ में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पाबंदी थी. शासन ने नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मेला, समारोह और सांस्कृतिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों और मंदिर परिसरों में लगने वाला चैत्र नवरात्र मेला भी स्थगित किया गया था. इस दौरान भक्तों के ऑनलाइन दान और दर्शन की व्यवस्था की गई थी. जिसके लिए टेंपल एस्टेट दंतेवाड़ा के नाम से SBI खाता क्रमांक 37596357458, IFSC कोड नंबर SBIN0000545 भी जारी किया गया था. (Online Darshan was arranged)