ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: सुरक्षा बलों ने बरामद किया 10 किलो का आईईडी, नक्सल साजिश हुई नाकाम - दंतेवाड़ा न्यूज

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की ओर प्लांट किए गए 10 किलोग्राम के आईईडी को बरामद किया है. डीआरजी जवान और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त पार्टी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Naxalite incident in Dantewada, दंतेवाड़ा में नक्सल घटना
सुरक्षा बलों ने बरामद किया 10 किलो का आईईडी
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:36 PM IST

दंतेवाड़ा: पुलिस की ओर चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जवानों की संयुक्त टीम ने 10 किलोग्राम का आईईडी(इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है. सर्चिंग के दौरान डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और सीआरपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) जवानों को दंतेवाड़ा सुकमा की सीमा पर जगरगुंडा थाना इलाके के अंतर्गत वेगपाल बड़ेपल्ली आलनार के जंगलों में बड़े नक्सलियों की होने की सूचना मिली थी.

शांति वार्ता प्रस्ताव पर बस्तर IG ने कहा- नक्सलियों की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क

भाग निकले नक्सली

डीआरजी जवान और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. बड़ेपल्ली ऑलनार के जंगलों में नक्सली पुलिस पार्टी पर हमला करने के लिए आईईडी लगाकर बैठे थे. लेकिन जवानों ने आईडी को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस जवानों में मुस्तैदी से सूझबूझ से काम लेते हुए घेराबंदी की. नक्सलियों ने खुद को घिरता देख आईडी छोड़कर जंगलों में फरार हो गए.

नक्सल सामाग्री बरामद

जवानों ने इलाके बारीकी से सर्चिंग की है. सर्चिंग में मौके से 10 किलोग्राम की आईईडी बम, वायर, नक्सली साहित्य और पटाखें समेत नक्सल सामाग्री बरामद हुई है. 10 किलोग्राम का आईडी बरामद होने को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

दंतेवाड़ा: पुलिस की ओर चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जवानों की संयुक्त टीम ने 10 किलोग्राम का आईईडी(इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है. सर्चिंग के दौरान डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और सीआरपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) जवानों को दंतेवाड़ा सुकमा की सीमा पर जगरगुंडा थाना इलाके के अंतर्गत वेगपाल बड़ेपल्ली आलनार के जंगलों में बड़े नक्सलियों की होने की सूचना मिली थी.

शांति वार्ता प्रस्ताव पर बस्तर IG ने कहा- नक्सलियों की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क

भाग निकले नक्सली

डीआरजी जवान और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. बड़ेपल्ली ऑलनार के जंगलों में नक्सली पुलिस पार्टी पर हमला करने के लिए आईईडी लगाकर बैठे थे. लेकिन जवानों ने आईडी को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस जवानों में मुस्तैदी से सूझबूझ से काम लेते हुए घेराबंदी की. नक्सलियों ने खुद को घिरता देख आईडी छोड़कर जंगलों में फरार हो गए.

नक्सल सामाग्री बरामद

जवानों ने इलाके बारीकी से सर्चिंग की है. सर्चिंग में मौके से 10 किलोग्राम की आईईडी बम, वायर, नक्सली साहित्य और पटाखें समेत नक्सल सामाग्री बरामद हुई है. 10 किलोग्राम का आईडी बरामद होने को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.