ETV Bharat / state

तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव और 40 लाख के इनामी नक्सली हरिभूषण की कोरोना से मौत - कोरोना से नक्सलियों की मौत

40 लाख के इनामी नक्सली और तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव हरिभूषण की कोरोना(Naxalite Haribhushan dies of corona) और फूड प्वॉइजनिंग से मौत हो गई है. दंतेवाड़ा के SP डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने हरिभूषण के मौत की पुष्टि की है.

Naxalite Haribhushan dies of corona
नक्सली हरिभूषण की कोरोना से मौत
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 4:15 PM IST

दंंतेवाड़ा: कोरोना का कहर नक्सलियों पर भी देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन का दावा है कि नक्सलियों के कई बड़े लीडर कोरोना की चपेट में हैं और कई नक्सली नेताओं की मौत भी हो गई है. 40 लाख के इनामी नक्सली और तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव हरिभूषण ने भी कोरोना और फूड प्वॉइजनिंग से दम तोड़ दिया है. इसकी पुष्टि SP डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने की है.

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि हरिभूषण पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जो लंबे समय से कोरोना संक्रमण से ग्रसित था. समय पर इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हुई है. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि सरकार लगातार नक्सलियों से अपील कर रही है कि वे सरेंडर कर अपना इलाज करा सकते हैं. जिसकी जिम्मेदारी खुद सरकार ले रही है.

15 दिनों में 3 बड़े नक्सलियों की बीमारी से मौत, पुलिस का दावा 5 डिविजनल कमेटी मेंबर की हालत गंभीर

तेलंगाना के मारिगुडा गांव का रहने वाला था हरिभूषण

नक्सली लीडर हरिभूषण तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के कोट्टागुडा क्षेत्र के मारिगुडा गांव का रहने वाला था. 1995 में पीपुल्स वॉर गुरिल्ला में शामिल हुआ था. जिसके बाद से पिछले कई वर्षों से बस्तर के बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके में सक्रिय था. उसकी सक्रियता को देखते हुए उसे तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई थी.

कोरोना से कई नक्सलियों के बीमार होने की खबर

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के बटालियन नंबर 2 का कमांडर सोनू, बटालियन मेंबर जयमन, नंदू, देवा भी बीमार हैं. वहीं DVCM मेंबर राजेश और विनोद भी पिछले कई दिनों से कोरोना और फूड प्वॉइजनिंग से जूझ रहे हैं. इन सभी पर लाखों रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

पुलिस ने की नक्सलियों से सरेंडर की अपील

बस्तर में प्रशासन पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि, किसी भी हालत में नक्सलियों को दवा और खाद्य की सप्लाई नहीं की जाएगी. लेकिन प्रशासन लगातार नक्सलियों से अपील कर रहा है कि, नक्सल विचारधारा को छोड़ नक्सली अगर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला करते हैं तो प्रशासन उनका इलाज कराएगा. इसके अलावा पुनर्वास नीति का भी उन्हें लाभ दिलाया जाएगा. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सली समर्पण करें.

नक्सलियों का दावा: तेलंगाना में कोरोना से नहीं पुलिस प्रताड़ना से हुई नक्सली कमांडर की मौत

कई नक्सलियों ने किया सरेंडर

प्रशासन की अपील का असर भी हुआ है. संगठन में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से नक्सलियों में फूट देखने को मिली है. कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है. इनमें जिन नक्सलियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी उन्हें इलाज मुहैया कराया गया है.

1 साल की सूची: नक्सलियों ने असिस्टेंट कमांडेंट समेत 14 जवानों को मारने का किया दावा

कई बड़े नक्सली लीडर्स की हुई मौत

  • 27 मई को तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले में अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नक्सली कमांडर कोरसा गंगा उर्फ आयतु की मौत हो गई थी. (Death of Korsa Ayatu) पुलिस का दावा है कि कोरोना संक्रमण से उसकी मौत हुई है.
  • 5 जून को हैदराबाद में नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम के चीफ (Chief of communication team of Naxalites) गद्दाम मधुकर उर्फ सोबराय (Gaddam Madhukar alias Sobrai) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
  • 13 जून को नक्सली नेता कट्टी मोहन राव उर्फ दामू दादा की मौत हो(death of Naxalite Mohan Rao) गई. सूत्रों के अनुसार नक्सली मोहन राव कोरोना से संक्रमित था. वहीं नक्सलियों ने मोहन की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है.

दंंतेवाड़ा: कोरोना का कहर नक्सलियों पर भी देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन का दावा है कि नक्सलियों के कई बड़े लीडर कोरोना की चपेट में हैं और कई नक्सली नेताओं की मौत भी हो गई है. 40 लाख के इनामी नक्सली और तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव हरिभूषण ने भी कोरोना और फूड प्वॉइजनिंग से दम तोड़ दिया है. इसकी पुष्टि SP डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने की है.

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि हरिभूषण पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जो लंबे समय से कोरोना संक्रमण से ग्रसित था. समय पर इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हुई है. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि सरकार लगातार नक्सलियों से अपील कर रही है कि वे सरेंडर कर अपना इलाज करा सकते हैं. जिसकी जिम्मेदारी खुद सरकार ले रही है.

15 दिनों में 3 बड़े नक्सलियों की बीमारी से मौत, पुलिस का दावा 5 डिविजनल कमेटी मेंबर की हालत गंभीर

तेलंगाना के मारिगुडा गांव का रहने वाला था हरिभूषण

नक्सली लीडर हरिभूषण तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के कोट्टागुडा क्षेत्र के मारिगुडा गांव का रहने वाला था. 1995 में पीपुल्स वॉर गुरिल्ला में शामिल हुआ था. जिसके बाद से पिछले कई वर्षों से बस्तर के बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके में सक्रिय था. उसकी सक्रियता को देखते हुए उसे तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई थी.

कोरोना से कई नक्सलियों के बीमार होने की खबर

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के बटालियन नंबर 2 का कमांडर सोनू, बटालियन मेंबर जयमन, नंदू, देवा भी बीमार हैं. वहीं DVCM मेंबर राजेश और विनोद भी पिछले कई दिनों से कोरोना और फूड प्वॉइजनिंग से जूझ रहे हैं. इन सभी पर लाखों रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

पुलिस ने की नक्सलियों से सरेंडर की अपील

बस्तर में प्रशासन पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि, किसी भी हालत में नक्सलियों को दवा और खाद्य की सप्लाई नहीं की जाएगी. लेकिन प्रशासन लगातार नक्सलियों से अपील कर रहा है कि, नक्सल विचारधारा को छोड़ नक्सली अगर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला करते हैं तो प्रशासन उनका इलाज कराएगा. इसके अलावा पुनर्वास नीति का भी उन्हें लाभ दिलाया जाएगा. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सली समर्पण करें.

नक्सलियों का दावा: तेलंगाना में कोरोना से नहीं पुलिस प्रताड़ना से हुई नक्सली कमांडर की मौत

कई नक्सलियों ने किया सरेंडर

प्रशासन की अपील का असर भी हुआ है. संगठन में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से नक्सलियों में फूट देखने को मिली है. कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है. इनमें जिन नक्सलियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी उन्हें इलाज मुहैया कराया गया है.

1 साल की सूची: नक्सलियों ने असिस्टेंट कमांडेंट समेत 14 जवानों को मारने का किया दावा

कई बड़े नक्सली लीडर्स की हुई मौत

  • 27 मई को तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले में अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नक्सली कमांडर कोरसा गंगा उर्फ आयतु की मौत हो गई थी. (Death of Korsa Ayatu) पुलिस का दावा है कि कोरोना संक्रमण से उसकी मौत हुई है.
  • 5 जून को हैदराबाद में नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम के चीफ (Chief of communication team of Naxalites) गद्दाम मधुकर उर्फ सोबराय (Gaddam Madhukar alias Sobrai) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
  • 13 जून को नक्सली नेता कट्टी मोहन राव उर्फ दामू दादा की मौत हो(death of Naxalite Mohan Rao) गई. सूत्रों के अनुसार नक्सली मोहन राव कोरोना से संक्रमित था. वहीं नक्सलियों ने मोहन की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.