दंतेवाड़ा: सीएम भूपेश बघेल दो दिनों के बस्तर दौरे पर हैं. चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. सीएम ने मां दंतेश्वरी से प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने 12 माझियों और 80 सेवादारों को अपने हाथों से भोजन परोस कर भोजन कराया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सांसद दीपक बैज, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा मौजूद रहे.
दंतेश्वरी मंदिर में ज्योति कलश स्थापना के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, विदेश से भी आए आवेदन
भंडारे में क्या रहा खास: चने की सब्जी, पूड़ी, हलवा, खीर, दाल, चावल भंडारे में बनाया गया था. इसके अलावा यहां दान की व्यवस्था भी थी. श्रद्धालु 2100, 3100, 5100 रुपये दान कर अपनी इच्छानुसार भंडारा कर सकते हैं. भंडारे के बाद मंदिर के सेवादारों को 1100 सौ रुपये के साथ धोती कुर्ता का वितरण किया गया. इस दौरान सीएम ने मंदिर में मरम्मत को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा महुआ से बने लड्डू का आनंद उठाया और मंदिर से निकलते समय सहायता समूह की दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल में जा कर स्व सहायता समूह की दीदियों से मुलाकात भी की.