दंतेवाड़ाः दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सरकार स्वास्थ्य सुविधा सुचारू रूप से चलाने के लिए करोड़ों का खर्च कर रही है. इसके बावजूद जिले में अवैध रूप से बिना डिग्री के क्लीनिक पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे हैं. आम लोगों की जिंदगी से यहां खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना डिग्री संचालित क्लिनिक व पैथोलॉजी पर छापेमारी की. इस दौरान भास्कर लैब दवाखाना उर्फ शुभम क्लिप पर छापेमारी के दौरान संचालक डिग्री व अन्य दस्तावेज नहीं दिखा सके. इस कारण क्लीनिक को सील कर दिया गया. साथ ही टीम ने यहां मरीजों का ट्रीटमेंट करते पाया और बिना लाइसेंस की दवा बेचते हुए भी पाया.
लगातार मिल रही सूचना पर हुई कार्रवाई
इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीसी शर्मा ने बताया कि लगातार मीडिया के माध्यम से अखबारों में प्रकाशित खबरें और लिखित शिकायत के बाद एक विशेष टीम गठित की. जिसके आधार पर जिले में संचालित क्लिनिक व पैथोलॉजी का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी दौरान जिले में संचालित शुभम पैथोलॉजी लैब क्लिनिक में अनियमितता पाई गई, जिसके आधार पर टीम ने छापेमारी करते हुए इसे सील कर दिया. वहीं टीम को देखते ही पैथोलॉजी संचालक मौके से फरार हो गया.