ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में शंखिनी नदी एनिकट के पास शव मिलने से सनसनी

दंतेवाड़ा में शंखिनी नदी एनिकट के पास एक स्कूली बच्चे का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. मृतक बच्चे की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस जांच पड़ताल (School childs body found near Shankhini river anicut in dantewada) में जुटी है.

School childs body found
स्कूली बच्चे का मिला शव
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:12 PM IST

दंतेवाड़ा: शंखिनी नदी पर बने एनिकट के पास एक स्कूली बच्चे का शव मिला है. जिससे आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भेज दिया. नाबालिग की मौत कैसे हुई, अभी इसका खुलासा (School childs body found near Shankhini river anicut in dantewada) नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.

स्कूली बच्चे का मिला शव


बच्चा आज स्कूल नहीं आया: हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एलबी यादव का कहना है कि "नाबालिग हायर सेकेंडरी स्कूल दंतेवाड़ा में 11वीं का छात्र था. मृतक रिंकू मरकाम अरनपुर थाना क्षेत्र के बुरगुम ग्राम का निवासी है. वर्तमान में वह पुलिस लाइन में रहकर स्कूल आना जाना करता था. 26 तारीख तक स्कूल में उपस्थिति भी दर्ज है. लेकिन बच्चा बुधवार को स्कूल नहीं आया था. जिसके बाद सुबह बच्चे का शव शंखिनी नदी (School childs body found in dantewad) के तट पर पाया गया.

यह भी पढ़ें: Dantewada Naxal News: दंतेवाड़ा में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर

पुलिस कर रही तफ्तीश: शंखिनी नदी एनिकट के पास एक स्कूली बच्चे का शव मिलने की सूचना पुलिस (dantewada police) को मिली. पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भेज दिया. पुलिस आसपास के लोगों और परिचितों से मृतक बच्चे की जानकारी जुटा रही है.

दंतेवाड़ा: शंखिनी नदी पर बने एनिकट के पास एक स्कूली बच्चे का शव मिला है. जिससे आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भेज दिया. नाबालिग की मौत कैसे हुई, अभी इसका खुलासा (School childs body found near Shankhini river anicut in dantewada) नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.

स्कूली बच्चे का मिला शव


बच्चा आज स्कूल नहीं आया: हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एलबी यादव का कहना है कि "नाबालिग हायर सेकेंडरी स्कूल दंतेवाड़ा में 11वीं का छात्र था. मृतक रिंकू मरकाम अरनपुर थाना क्षेत्र के बुरगुम ग्राम का निवासी है. वर्तमान में वह पुलिस लाइन में रहकर स्कूल आना जाना करता था. 26 तारीख तक स्कूल में उपस्थिति भी दर्ज है. लेकिन बच्चा बुधवार को स्कूल नहीं आया था. जिसके बाद सुबह बच्चे का शव शंखिनी नदी (School childs body found in dantewad) के तट पर पाया गया.

यह भी पढ़ें: Dantewada Naxal News: दंतेवाड़ा में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर

पुलिस कर रही तफ्तीश: शंखिनी नदी एनिकट के पास एक स्कूली बच्चे का शव मिलने की सूचना पुलिस (dantewada police) को मिली. पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भेज दिया. पुलिस आसपास के लोगों और परिचितों से मृतक बच्चे की जानकारी जुटा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.