दंतेवाड़ा : जिले के कुआकोंडा ब्लॉक के रेवाली ग्राम पंचायत के सरपंच पति भीमा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी. मलगेर नदी के पार रेवाली की पटेलपारा में सरपंच पति की हत्या कर शव को फेंक दिया. सरपंच पति को शुक्रवार शाम को ही नक्सलियों ने उसके घर बर्रेम से अगवा कर लिया था. जिसके बाद घर से करीब 4 किलोमीटर दूर मलगेर नाले के पार ग्राम पंचायत के ही पटेल पारा में शव को डाल दिया. नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या किस वजह से की इसका अभी खुलासा नही हो पाया है. रेवाली नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. ये ग्राम पंचायत पहुंच विहीन है. sarpanch husband killed by naxalites in dantewada
दंतेवाड़ा में लंबी खामोशी के बाद एक बार फिर से नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है, जिससे स्थानीय जन प्रतिनिधियों में एक बार फिर से दहशत फैल गई है. दंतेवाड़ा के जिस क्षेत्र में नक्सलियों ने आदिवासी सरपंच पति की निर्मम हत्या कर दी, वह क्षेत्र वर्षों से नक्सलियों का गढ़ रहा है. रेवाली और बुरगुम क्षेत्र में रेवाली सरपंच के द्वारा कोई भी विकास कार्य फिलहाल ग्राम पंचायत में नहीं किए जा रहे थे. नक्सली विकास कार्यों का विरोध करते हैं. लेकिन रेवाली सरपंच पति की हत्या नक्सलियों ने क्यों की यह बड़ा सवाल है.dantewada naxal incidents
ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
क्या हो सकती है हत्या की वजह : पुलिस इस हत्या को हीरोली पुलिस कैंप खोले जाने को लेकर देख रही है. दरअसल पुलिस कैंप खुलने के बाद आसपास के ग्राम पंचायतों में सड़क, पानी बिजली, स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाएगी. इन विकास कार्यों से नक्सली बैकफुट में होंगे. नक्सलियों का वजूद कम हो जाएगा. जिसे देखते हुए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है ताकि आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बने और ग्रामीण कैंप का विरोध करें.