ETV Bharat / state

सचिन ने मड्डाराम की फिर की हौसला अफजाई, क्रिकेट किट देकर कहा-खेलते रहिए - मड्डाराम

'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने मड्डाराम को क्रिकेट किट गिफ्ट किया है. सचिन ने मड्डाराम को प्रोत्साहित करने के लिए पत्र भी भेजा है.

Sachin Tendulkar presented cricket kit to Madaram
सचिन ने मड्डाराम को भेंट किया क्रिकेट किट
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 5:22 AM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के बेंगलुर के मड्डाराम जिनके खेल के जुनून की तारीफ सचिन तेंदुलकर ने उनके वीडियो को ट्वीट कर किया था और उनकी खेल भावना की जमकर तारीफ की थी. मड्डाराम शरीर से दिव्यांग हैं लेकिन हिम्मत और हौसले से लबरेज हैं. यही वजह है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर उनके मुरीद हैं. एक बार फिर सचिन तेंदुलकर ने उनकी हौसला अफजाई की है और उन्हें क्रिकेट किट देकर खेलते रहने के लिए प्रेरित किया है. सचिन के भेजे इस किट में दो बल्ले, 6 विकेट और गेंदों का बॉक्स शामिल है. सचिन ने मड्डाराम को एक चिट्ठी भी भेजी है. सचिन ने मड्डाराम को प्रेरित करने के लिए किट के साथ पत्र भी भेजा है, जो न केवल मड्डाराम के लिए बल्कि उसकी आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर बनेगी.

मड्डाराम को सचिन ने दिया क्रिकेट किट

मड्डाराम के हौसले के मुरीद हैं मास्टर ब्लास्टर

सचिन तेंदुलकर मड्डाराम के हिम्मत और हौसले से प्रभावित है. यह दूसरी बार है जब उन्होंने उसे प्रोत्साहित किया है. सचिन के अलावा राजनीति और समाज के लोग भी मड्डाराम की मदद को आगे आ रहे हैं.

Sachin Tendulkar presented cricket kit to Madaram
सचिन ने मड्डाराम को दिया क्रिकेट किट

ETV भारत की खबर के बाद विधायक ने लिया गोद

बता दें कि ETV भारत ने सचिन के पहली बार मड्डाराम को लेकर ट्वीट की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद इस खबर का असर यह हुआ कि विधायक देवती कर्मा ने मड्डाराम और उनके परिवार को गोद लिया है. वहीं मड्डाराम के पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी उठाने की बात कही है.

Sachin Tendulkar presented cricket kit to Madaram
सचिन ने मड्डाराम को लिखा पत्र

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के बेंगलुर के मड्डाराम जिनके खेल के जुनून की तारीफ सचिन तेंदुलकर ने उनके वीडियो को ट्वीट कर किया था और उनकी खेल भावना की जमकर तारीफ की थी. मड्डाराम शरीर से दिव्यांग हैं लेकिन हिम्मत और हौसले से लबरेज हैं. यही वजह है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर उनके मुरीद हैं. एक बार फिर सचिन तेंदुलकर ने उनकी हौसला अफजाई की है और उन्हें क्रिकेट किट देकर खेलते रहने के लिए प्रेरित किया है. सचिन के भेजे इस किट में दो बल्ले, 6 विकेट और गेंदों का बॉक्स शामिल है. सचिन ने मड्डाराम को एक चिट्ठी भी भेजी है. सचिन ने मड्डाराम को प्रेरित करने के लिए किट के साथ पत्र भी भेजा है, जो न केवल मड्डाराम के लिए बल्कि उसकी आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर बनेगी.

मड्डाराम को सचिन ने दिया क्रिकेट किट

मड्डाराम के हौसले के मुरीद हैं मास्टर ब्लास्टर

सचिन तेंदुलकर मड्डाराम के हिम्मत और हौसले से प्रभावित है. यह दूसरी बार है जब उन्होंने उसे प्रोत्साहित किया है. सचिन के अलावा राजनीति और समाज के लोग भी मड्डाराम की मदद को आगे आ रहे हैं.

Sachin Tendulkar presented cricket kit to Madaram
सचिन ने मड्डाराम को दिया क्रिकेट किट

ETV भारत की खबर के बाद विधायक ने लिया गोद

बता दें कि ETV भारत ने सचिन के पहली बार मड्डाराम को लेकर ट्वीट की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद इस खबर का असर यह हुआ कि विधायक देवती कर्मा ने मड्डाराम और उनके परिवार को गोद लिया है. वहीं मड्डाराम के पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी उठाने की बात कही है.

Sachin Tendulkar presented cricket kit to Madaram
सचिन ने मड्डाराम को लिखा पत्र
Intro:दंतेवाड़ा ब्रेकिंग
कटेकल्याण ब्लॉक के रहने वाले मड्डाराम के जज्बे को देखकर उत्साहित क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर से सलाम किया है, उन्होंने मड्डाराम को पूरा क्रिकेट किट भेंट किया है, जिसमें दो बल्ले के अलावा छह विकेट, बेल्स और गेंदों का बॉक्स शामिल है. इसके साथ ही मड्डाराम को प्रेरित करने के लिए किट के साथ पत्र भी भेजा है, जो न केवल मड्डाराम के लिए बल्कि उसकी आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर बन जाएगी।
सचिन तेंदुलकर ने अपने पत्र में मड्डाराम को प्रोत्साहित करते हुए खेलते रहिए लिखा है।Body:गौरतलब है कि दन्तेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के बेंगलूर पंचायत में रहने वाले दिव्यांग बालक उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब पोलियो से ग्रस्त अपने पावों के साथ भी वह क्रिकेट का पूरा आनंद ले रहे थे जिनका वीडियो पूरे भारत में वायरल हो गया था और खुद सचिन तेंदुलकर ने भी उसे ट्विटर पर ट्वीट किया था। Conclusion:
Last Updated : Jan 19, 2020, 5:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.