दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के बेंगलुर के मड्डाराम जिनके खेल के जुनून की तारीफ सचिन तेंदुलकर ने उनके वीडियो को ट्वीट कर किया था और उनकी खेल भावना की जमकर तारीफ की थी. मड्डाराम शरीर से दिव्यांग हैं लेकिन हिम्मत और हौसले से लबरेज हैं. यही वजह है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर उनके मुरीद हैं. एक बार फिर सचिन तेंदुलकर ने उनकी हौसला अफजाई की है और उन्हें क्रिकेट किट देकर खेलते रहने के लिए प्रेरित किया है. सचिन के भेजे इस किट में दो बल्ले, 6 विकेट और गेंदों का बॉक्स शामिल है. सचिन ने मड्डाराम को एक चिट्ठी भी भेजी है. सचिन ने मड्डाराम को प्रेरित करने के लिए किट के साथ पत्र भी भेजा है, जो न केवल मड्डाराम के लिए बल्कि उसकी आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर बनेगी.
मड्डाराम के हौसले के मुरीद हैं मास्टर ब्लास्टर
सचिन तेंदुलकर मड्डाराम के हिम्मत और हौसले से प्रभावित है. यह दूसरी बार है जब उन्होंने उसे प्रोत्साहित किया है. सचिन के अलावा राजनीति और समाज के लोग भी मड्डाराम की मदद को आगे आ रहे हैं.
ETV भारत की खबर के बाद विधायक ने लिया गोद
बता दें कि ETV भारत ने सचिन के पहली बार मड्डाराम को लेकर ट्वीट की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद इस खबर का असर यह हुआ कि विधायक देवती कर्मा ने मड्डाराम और उनके परिवार को गोद लिया है. वहीं मड्डाराम के पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी उठाने की बात कही है.