दंतेवाड़ाः अंदरूनी क्षेत्रीय लंबे समय से वंचित पुलिया विहीन गांवों में स्टील ब्रिज निर्माण कराया जा रहा है. नक्सलियों के दहशत (terror of naxalites) के कारण इन क्षेत्रों में अभी तक पुलिया का निर्माण (bridge construction) नहीं हो पाया था. गांवों में सड़क कनेक्टिविटी (road connectivity) की दिशा में जिला प्रशासन स्टील ब्रिज (steel bridge) का निर्माण करवा रहा है. इसका पूरा फायदा आने वाले समय में इलाके के ग्रामीणों को मिलेगा. पीडब्ल्यूडी के (PWD) जोसेफ थॉमस ने बताया कि यह स्टील ब्रिज का निर्माण महेज 1 से 2 महीने में तैयार हो जाएगा.
सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित (naxal affected) जिलों में इसकी जरूरत को देखते हुए दंतेवाड़ा जिले से इसकी शुरुआत की गई है. दंतेवाड़ा जिले में कुल 11 स्टील ब्रिज (steel bridge) बनाने के लिए अंदरूनी क्षेत्रों के गांव को चिन्हित किया गया है. स्टील ब्रिज बन जाने से अंदरूनी क्षेत्रों के बहुत से गांवों को इसका फायदा मिलेगा.
सड़क ब्रिज नहीं होने के कारण इन गांवों के लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. अगर किसी की तबियत खराब हो जाए तो उसे कोसों दूर खाट पर लेटा कर ले जाना पड़ता था. स्टील ब्रिज बन जाने से अंदरूनी क्षेत्र के गांवों में 108 और 102 एंबुलेंस पहुंच पाएंगी.
डीएम ने कहा, बढ़ जाएगी ग्रामीणों की सहूलियत
कलेक्टर (Collector) दीपक सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार जिले के अंदरूनी क्षेत्र के गांव में कनेक्टिविटी सबसे ज्यादा जरूरी है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अंदरूनी क्षेत्रों में 11 स्टील ब्रिज पुल का निर्माण कराया जाना है. जिसका फायदा आने वाले समय में अंदरूनी क्षेत्र के गांव वालों को मिलेगा. स्टील पुल बन जाने के बाद गांव में और भी विकास कार्य किए जाएंगे.
नाबालिग का अपहरण कर दो दिन तक दुष्कर्म, मामले को दबाने अस्मत की कीमत लगाई 70 हजार
11 स्टील ब्रिज बनाने की अनुमति
इन क्षेत्रों में अब तक पुल पुलिया व सड़क इसलिए नहीं बन पाए क्योंकि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण अक्सर नक्सल इन क्षेत्रों में पुल-पुलिया, सड़क का विरोध करते आए हैं. जिसके मद्देनजर इन क्षेत्रों में अब स्टील ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है जो कि कम समय में तैयार किए जा सकते हैं. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अंदरूनी क्षेत्रों में 11 स्टील ब्रिज बनाने की अनुमति दी जा चुकी है. जोकि अंदरूनी क्षेत्रों के गांव में बनाए जाने हैं. जिसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगा.