ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: SDM कार्यालय की रेकी करने पहुंचा इनामी नक्सली फरार, एक नक्सल सहयोगी गिरफ्तार - नक्सली की घेराबंदी

दंतेवाड़ा पुलिस नक्सलियों पर इन दिनों भारी पड़ रही है, जिससे नक्सली बौखला गए हैं. नक्सली प्रशासनिक अधिकारियों को अपना निशाना बनाने की फिराक में हैं. दो नक्सली SDM कार्यालय की रेकी करने पहुंचे थे, जिसमें से एक नक्सली तो फरार हो गया, लेकिन नक्सल सहयोगी गिरफ्तार हो गया.

rewarded-naxalite-absconding-to-reiki-of-sdm-office-in-dantewada
SDM कार्यालय की रेकी में नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 5:24 PM IST

दंतेवाड़ा: दक्षिण बस्तर में प्रशासनिक अधिकारी इन दिनों बौखलाए नक्सलियों के निशाने पर हैं. दंतेवाड़ा पुलिस ने हाल ही में एसडीएम दफ्तर की रेकी करने पहुंचे पांच लाख के इनामी नक्सली बुधरा की घेराबंदी की थी, लेकिन इनामी नक्सली रेकी करने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं उसके साथ देने आया टेटम गांव का सरपंच पुलिस के शिकंजे में फंस गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

दंतेवाड़ा: नक्सलियों की साजिश नाकाम, 3 किलो का IED बरामद कर किया गया निष्क्रिय

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि टेटम के सरपंच से पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. पूछताछ के बाद सरपंच को रिहा कर दिया गया है. इस घटना के बाद कलेक्टोरेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दफ्तर के भीतर जाने वालों की सुरक्षा जांच की जा रही है. कलेक्टोरेट परिसर में सुरक्षाकर्मी बढ़ा दिए गए हैं.

EXCLUSIVE: इस दिवाली महिला नक्सलियों को मिलेगा 'सेहत' का ये खास तोहफा

प्रशासनिक अफसरों पर हमले की तैयारी

बता दें कि बस्तर में अब तक नक्सली, फोर्स के जवानों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को ही निशाना बनाते रहे हैं. 2011 में सुकमा कलेक्टर अलेक्स पॉल मेनन के अपहरण की घटना को छोड़ दें, तो प्रशासनिक अफसरों पर हमले की कोई बड़ी घटना नहीं मिलती है.

कोंडागांव: 16 लाख के इनामी दो महिला और पुरुष नक्सली ने किया सरेंडर

नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

वहीं करीब एक हफ्ते पहले दंतेवाड़ा पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी की नक्सली अफसरों को टारगेट बनाने की फिराक में हैं. इसके तहत एसपी अभिषेक पल्लव ने मुखबिर को अलर्ट किया. जिसके बाद रेकी करने पहुंचे नक्सली की घेराबंदी भी की गई, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

दंतेवाड़ा: दक्षिण बस्तर में प्रशासनिक अधिकारी इन दिनों बौखलाए नक्सलियों के निशाने पर हैं. दंतेवाड़ा पुलिस ने हाल ही में एसडीएम दफ्तर की रेकी करने पहुंचे पांच लाख के इनामी नक्सली बुधरा की घेराबंदी की थी, लेकिन इनामी नक्सली रेकी करने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं उसके साथ देने आया टेटम गांव का सरपंच पुलिस के शिकंजे में फंस गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

दंतेवाड़ा: नक्सलियों की साजिश नाकाम, 3 किलो का IED बरामद कर किया गया निष्क्रिय

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि टेटम के सरपंच से पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. पूछताछ के बाद सरपंच को रिहा कर दिया गया है. इस घटना के बाद कलेक्टोरेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दफ्तर के भीतर जाने वालों की सुरक्षा जांच की जा रही है. कलेक्टोरेट परिसर में सुरक्षाकर्मी बढ़ा दिए गए हैं.

EXCLUSIVE: इस दिवाली महिला नक्सलियों को मिलेगा 'सेहत' का ये खास तोहफा

प्रशासनिक अफसरों पर हमले की तैयारी

बता दें कि बस्तर में अब तक नक्सली, फोर्स के जवानों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को ही निशाना बनाते रहे हैं. 2011 में सुकमा कलेक्टर अलेक्स पॉल मेनन के अपहरण की घटना को छोड़ दें, तो प्रशासनिक अफसरों पर हमले की कोई बड़ी घटना नहीं मिलती है.

कोंडागांव: 16 लाख के इनामी दो महिला और पुरुष नक्सली ने किया सरेंडर

नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

वहीं करीब एक हफ्ते पहले दंतेवाड़ा पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी की नक्सली अफसरों को टारगेट बनाने की फिराक में हैं. इसके तहत एसपी अभिषेक पल्लव ने मुखबिर को अलर्ट किया. जिसके बाद रेकी करने पहुंचे नक्सली की घेराबंदी भी की गई, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.