ETV Bharat / state

Naxalites surrender in Dantewada : इनामी नक्सली कोवासी लखमा का सरेंडर - Naxalite Kovasi Lakhma surrenders in Dantewada

Dantewada naxal news पुलिस के घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर पांच लाख के इनामी नक्सली ने दंतेवाड़ा एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है.

इनामी नक्सली कोवासी लखमा का सरेंडर
इनामी नक्सली कोवासी लखमा का सरेंडर
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 2:57 PM IST

दंतेवाड़ा : जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे घर वापसी अभियान (लोन वर्राटू) का असर दिखने लगा है. इस अभियान से प्रभावित होकर 5 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है.ये नक्सली मलांगिर एरिया कमेटी सदस्य एवं नीलावाया जनताना सरकार अध्यक्ष लखमा कोर्राम उर्फ कोवासी लखमा (Reward Naxalite Kovasi Lakhma ) है. जिसने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के सामन सरेंडर ( Dantewada naxal news ) किया.

कहां सक्रिय था नक्सली : नक्सली गोपनीय सैनिक मोहन भास्कर एवं 3 अन्य ग्रामीणों की हत्या में शामिल था. जिस पर अरनपुर थाने में 17 अपराध दर्ज थे.पुलिस के द्वारा नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लाने आत्मसमर्पण नीति चलाई जा रही है.जिसके तहत लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर लखमा कोर्राम ने आत्म समर्पण कर दिया है. जिसे मुख्यधारा में शामिल कर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया (Naxalite Kovasi Lakhma surrenders in Dantewada )जाएगा.

अब तक कितने नक्सलियों की घर वापसी : घर वापस आइए अभियान के तहत अब तक 140 इनामी सहित 559 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष हथियार डाले हैं. जो सरकार की योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं.

दंतेवाड़ा : जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे घर वापसी अभियान (लोन वर्राटू) का असर दिखने लगा है. इस अभियान से प्रभावित होकर 5 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है.ये नक्सली मलांगिर एरिया कमेटी सदस्य एवं नीलावाया जनताना सरकार अध्यक्ष लखमा कोर्राम उर्फ कोवासी लखमा (Reward Naxalite Kovasi Lakhma ) है. जिसने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के सामन सरेंडर ( Dantewada naxal news ) किया.

कहां सक्रिय था नक्सली : नक्सली गोपनीय सैनिक मोहन भास्कर एवं 3 अन्य ग्रामीणों की हत्या में शामिल था. जिस पर अरनपुर थाने में 17 अपराध दर्ज थे.पुलिस के द्वारा नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लाने आत्मसमर्पण नीति चलाई जा रही है.जिसके तहत लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर लखमा कोर्राम ने आत्म समर्पण कर दिया है. जिसे मुख्यधारा में शामिल कर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया (Naxalite Kovasi Lakhma surrenders in Dantewada )जाएगा.

अब तक कितने नक्सलियों की घर वापसी : घर वापस आइए अभियान के तहत अब तक 140 इनामी सहित 559 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष हथियार डाले हैं. जो सरकार की योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.