दंतेवाड़ा: जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना कटेकल्याण से जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने इनामी नक्सली को धर-दबोचा है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीआरजी की संयुक्त टीम ग्राम परवेली, चिकपाल एवं नडेनार जंगल-पहाड़ी की ओर रवाना हुए थे. ग्राम कोरोपाल और पटेलपारा के मध्य जंगल में पुलिस को देखकर 1 संदिग्ध छिपकर भागने की कोशिश करने लगा. उसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा.
यह भी पढ़ेंः बीजापुर में नक्सलियों ने फेंका पर्चा, ग्रामीणों को इसाई धर्म छोड़ने की दी चेतावनी
न्यायिक रिमांड पर नक्सली
पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुचाकी दुलगो उर्फ टोपी बताया. उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है, वो पुल्लूमपारा परचेली का निवासी है. पकड़े गये नक्सली के विरुद्ध थाना कटेकल्याण में पहले से अपराध पंजीबद्ध होने से थाना कटेकल्याण लाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.