दंतेवाड़ा : जिले में राम वन गमन परिपथ के अन्तर्गत पर्यटन रथ और बाइक रैली निकाली गई. दंतेवाड़ा के जावंगा स्थित आस्था गुरुकुल में रथ के पहुंचते ही देवती महेंद्र कर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने रैली का स्वागत किया.
इस दौरान श्रद्धालुओं ने रथ को फूल माला पहनाई, साथ ही जगह-जगह दिए जलाए गए. स्व-सहायता समूह की दीदियों ने रथ पर फूल बरसाए. जावंगा से रैली बारसूर रवाना हुई. कोरिया जिले के भरतपुर ब्लॉक के हर चौक से राम गमन पथ यात्रा की रैली शुरू हुई थी.
पढ़ें : राम की शरण में छत्तीसगढ़ सरकार: राम वन गमन पथ पर पर्यटन रथयात्रा, हरचौका से शुरुआत
राम नाम के साथ होगा दो साल के कार्यकाल का जश्न
भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर आज से बाइक रैली और पर्यटन रथ यात्रा निकाली जा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार दो साल का जश्न चंदखुरी में मनाएगी. चंदखुरी राम वन गमन पथ में शामिल है. यहां माता कौशल्या के भव्य मंदिर का निर्माण सरकार करा रही है. इस मौके पर कांग्रेस राम वन गमन पथ में शामिल सभी स्थानों पर पर्यटन रथ यात्रा और बाइक रैली निकाल रही है.