ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दंतेवाड़ा में तैयारी पूरी

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 5:13 AM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है. दंतेवाड़ा के कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि हमने पूरी तैयारी कर रखी है. 16 तारीख को होने वाले कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के पहले चरण में तीन सेंटर दंतेवाड़ा पीएससी, जावागा, फरसपाल बनाए गए हैं.

preparations-complete-for-corona-vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दंतेवाड़ा में तैयारी पूरी

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है. कई जिलों के कोल्ड स्टोरेज में वैक्सीन को सुरक्षित कर दिया गया है. 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना का वैक्सीनेशन होना है. छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के जिलों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शासन औऱ प्रशासन दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती है.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दंतेवाड़ा में तैयारी पूरी

ETV भारत ने इस विषय पर दंतेवाड़ा के कलेक्टर से बात की है. कलेक्टर ने गुरुवार शाम तक वैक्सीन के पहुंचने की संभावना जताई है. साथ ही तैयारी पूरी होने की बात कही है. कलेक्टर ने कहा है कि टीका को लेकर शासन प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

पढ़ें: कोविशील्ड वैक्सीन: 40 लाख स्टोरेज क्षमता के साथ तैयार है बस्तर

तीन सेंटरों में वैक्सीनेशन

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि हमने पूरी तैयारी कर रखी है. 16 तारीख को होने वाले कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के पहले चरण में तीन सेंटर दंतेवाड़ा पीएससी, जावागा, फरसपाल बनाए गए हैं. कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी, महिला बाल विकास की आगनबाड़ी कार्यकर्ता जैसे फ्रंटलाइन वर्करों को मिलाकर कुल 1191 लोगों का टीकाकरण होगा. उसके बाद राज्य शासन से जैसे-जैसे निर्देश मिलेंगे, अन्य सेंटरों में टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण के लिए हमने टीकाकरण सेंटरों में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग तीन रूम बनाए गए हैं. जिसमें वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम शामिल हैं. वैक्सीन को विभाग की विशेष निगरानी में रखा जाएगा.

बस्तर में वैक्सीन की मात्रा क्या होगा

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 14 जनवरी को बस्तर जिले में वैक्सीन पहुंचने की पूरी संभावना है. यहां से संभाग के 6 जिलों में वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा जाएगा. बस्तर 4 मिलियन कोरोना वैक्सीन भंडारण क्षमता के साथ तैयार है. बस्तर संभाग के लिए कुल 29400 वैक्सीन भेजा जाएगा.

कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचेगी वैक्सीन

वैक्सीनेशन कार्य के लिए एक केंद्र में 5 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. जिसमें दो महिला स्वास्थ्यकर्मी, दो पुरुष और 1 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. 57 केंद्रों के लिए कुल 285 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. वैक्सीन भंडार गृह में भी कर्मचारियों की ड्यूटी के साथ सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि कल पूरी सुरक्षा के बीच राजधानी रायपुर से कोविड-19 वैक्सीन वैन जगदलपुर के महारानी अस्पताल पहुंचेगी.

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है. कई जिलों के कोल्ड स्टोरेज में वैक्सीन को सुरक्षित कर दिया गया है. 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना का वैक्सीनेशन होना है. छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के जिलों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शासन औऱ प्रशासन दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती है.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दंतेवाड़ा में तैयारी पूरी

ETV भारत ने इस विषय पर दंतेवाड़ा के कलेक्टर से बात की है. कलेक्टर ने गुरुवार शाम तक वैक्सीन के पहुंचने की संभावना जताई है. साथ ही तैयारी पूरी होने की बात कही है. कलेक्टर ने कहा है कि टीका को लेकर शासन प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

पढ़ें: कोविशील्ड वैक्सीन: 40 लाख स्टोरेज क्षमता के साथ तैयार है बस्तर

तीन सेंटरों में वैक्सीनेशन

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि हमने पूरी तैयारी कर रखी है. 16 तारीख को होने वाले कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के पहले चरण में तीन सेंटर दंतेवाड़ा पीएससी, जावागा, फरसपाल बनाए गए हैं. कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी, महिला बाल विकास की आगनबाड़ी कार्यकर्ता जैसे फ्रंटलाइन वर्करों को मिलाकर कुल 1191 लोगों का टीकाकरण होगा. उसके बाद राज्य शासन से जैसे-जैसे निर्देश मिलेंगे, अन्य सेंटरों में टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण के लिए हमने टीकाकरण सेंटरों में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग तीन रूम बनाए गए हैं. जिसमें वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम शामिल हैं. वैक्सीन को विभाग की विशेष निगरानी में रखा जाएगा.

बस्तर में वैक्सीन की मात्रा क्या होगा

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 14 जनवरी को बस्तर जिले में वैक्सीन पहुंचने की पूरी संभावना है. यहां से संभाग के 6 जिलों में वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा जाएगा. बस्तर 4 मिलियन कोरोना वैक्सीन भंडारण क्षमता के साथ तैयार है. बस्तर संभाग के लिए कुल 29400 वैक्सीन भेजा जाएगा.

कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचेगी वैक्सीन

वैक्सीनेशन कार्य के लिए एक केंद्र में 5 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. जिसमें दो महिला स्वास्थ्यकर्मी, दो पुरुष और 1 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. 57 केंद्रों के लिए कुल 285 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. वैक्सीन भंडार गृह में भी कर्मचारियों की ड्यूटी के साथ सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि कल पूरी सुरक्षा के बीच राजधानी रायपुर से कोविड-19 वैक्सीन वैन जगदलपुर के महारानी अस्पताल पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.