दंतेवाड़ा: जिले में एक बार फिर सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने में सफलता हासिल की है. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुसपाल में सीआरपीएफ के जवानों ने एक प्रेशर बम बरामद किया है. जवानों ने उसे मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है.
दंतेवाड़ा से नारायणपुर तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है और इसकी सुरक्षा के लिए जवान पुसपाल पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए प्रेशर बम प्लांट किया था.
दो ग्रामीण हुए थे घायल
बता दें कि दो दिन पहले इसी मार्ग पर नक्सलियों के लगाए एक प्रेशर बम की चपेट में आकर दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए थे.