ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा मुठभेड़ : पुलिस को भारी पड़ता देख भागे नक्सली - नक्सली मुठभेड़

पल्ली बारसूर रोड पर घोटिया के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान नक्सली भाग खड़े हुए. सर्चिंग में बड़ी मात्रा में नक्सली सामान बरामद हुआ है.

police-naxalite-encounter-on-palli-barsur-road-of-dantewada
दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 3:21 PM IST

दंतेवाड़ा: पल्ली-बारसूर रोड पर घोटिया के जंगल में पुलिस-मुठभेड़ के बाद जंगल की आड़ में नक्सली भाग खड़े हुए. घटनास्थल की सर्चिंग में 3 IED, 2 पिट्ठू, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ है.

दरअसल घोटिया के पास नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर CRPF, DRG, STF, CAF की संयुक्त पार्टी रवाना हुई. सुबह लगभग 7 बजे घोटिया के पास पुलिस पार्टी के पहुंचने की खबर मिलतेही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की ओर भाग गए. घटनास्थल की सर्चिंग पर 3 IED, 2 पिट्ठू, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ है. 3 IED को घटनास्थर पर ही निष्क्रिय कर दिया गया.

कांकेर: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में IED बरामद

बीते दिनों कांकेर में हुई थी मुठभेड़

बीते दिनों कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के आमाबेड़ा क्षेत्र में भी सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों के जवानों के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकाले थे. मौके पर पुलिस ने एक IED समेत बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया था.

गर्मी के दिनों में बढ़ जाती हैं नक्सली वारदातें

बस्तर संभाग में सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर समेत दूसरे नक्सल प्रभावित जिलों में गर्मी के दिनों में नक्सल वारदातें काफी बढ़ जाती हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ सालों के बड़े नक्सली हमलों की बात करें तो सारे गर्मी के महीनों में ही हुए हैं. सुरक्षाबल सूत्रों के मुताबिक गर्मी में जंगल में विजिबिलिटी बढ़ जाती है. इससे नक्सलियों को वारदात को दूर से ही अंजाम देने और भागने में काफी सुविधा होती है.

दंतेवाड़ा: पल्ली-बारसूर रोड पर घोटिया के जंगल में पुलिस-मुठभेड़ के बाद जंगल की आड़ में नक्सली भाग खड़े हुए. घटनास्थल की सर्चिंग में 3 IED, 2 पिट्ठू, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ है.

दरअसल घोटिया के पास नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर CRPF, DRG, STF, CAF की संयुक्त पार्टी रवाना हुई. सुबह लगभग 7 बजे घोटिया के पास पुलिस पार्टी के पहुंचने की खबर मिलतेही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की ओर भाग गए. घटनास्थल की सर्चिंग पर 3 IED, 2 पिट्ठू, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ है. 3 IED को घटनास्थर पर ही निष्क्रिय कर दिया गया.

कांकेर: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में IED बरामद

बीते दिनों कांकेर में हुई थी मुठभेड़

बीते दिनों कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के आमाबेड़ा क्षेत्र में भी सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों के जवानों के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकाले थे. मौके पर पुलिस ने एक IED समेत बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया था.

गर्मी के दिनों में बढ़ जाती हैं नक्सली वारदातें

बस्तर संभाग में सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर समेत दूसरे नक्सल प्रभावित जिलों में गर्मी के दिनों में नक्सल वारदातें काफी बढ़ जाती हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ सालों के बड़े नक्सली हमलों की बात करें तो सारे गर्मी के महीनों में ही हुए हैं. सुरक्षाबल सूत्रों के मुताबिक गर्मी में जंगल में विजिबिलिटी बढ़ जाती है. इससे नक्सलियों को वारदात को दूर से ही अंजाम देने और भागने में काफी सुविधा होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.