ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर - Denga Deva had a reward of five lakhs

दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली ढेर हो गया (Police Naxalite encounter in Dantewada) है. पुलिस की टीम अब भी इलाके की छानबीन कर रही है.

Police Naxalite encounter in Dantewada
दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 7:08 PM IST

दंतेवाड़ा : जिले के कटेकल्याण थाना इलाके के नेडानार के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई (Police Naxalite encounter in Dantewada) है. इसमें एक नक्सली को सुरक्षाबल के जवानों ने ढेर कर दिया है.एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.



कौन है मृत नक्सली : मृत नक्सली की पहचान पुलिस ने महंगू उर्फ डेंगा देवा ( Denga Deva Naxalite killed in Dantewada) के रूप में की गई है. वह कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य था. महंगू पर पुलिस ने पांच लाख रुपए का इनाम (Denga Deva had a reward of five lakhs) भी घोषित कर रखा था.

ये भी पढ़ें -डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़


कैसे मिली सूचना : पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है.साथ ही बताया है कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित है. कटेकल्याण थाना इलाके में डीआरजी की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई थी.

दंतेवाड़ा : जिले के कटेकल्याण थाना इलाके के नेडानार के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई (Police Naxalite encounter in Dantewada) है. इसमें एक नक्सली को सुरक्षाबल के जवानों ने ढेर कर दिया है.एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.



कौन है मृत नक्सली : मृत नक्सली की पहचान पुलिस ने महंगू उर्फ डेंगा देवा ( Denga Deva Naxalite killed in Dantewada) के रूप में की गई है. वह कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य था. महंगू पर पुलिस ने पांच लाख रुपए का इनाम (Denga Deva had a reward of five lakhs) भी घोषित कर रखा था.

ये भी पढ़ें -डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़


कैसे मिली सूचना : पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है.साथ ही बताया है कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित है. कटेकल्याण थाना इलाके में डीआरजी की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.