ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर - 7.2 mm pistol

बारसूर इंद्रावती नदी क्षेत्र के गुमलनार वेगनार के जंगलों में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter between DRG jawan and Naxalites) में एक नक्सली की डेड बॉडी रिकवर की गई. SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली की पहचान मलेर डीवीसीएम प्लॉटून नंबर 16 के दक्षिण कमांडर (south commander) के रूप में हुई है.

Police-Naxal encounter in Dantewada
दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 10:06 PM IST

दंतेवाड़ाः बारसूर इंद्रावती नदी क्षेत्र के गुमलनार वेगनार के जंगलों (Forest of Gumalnar Wegnar) में डीआरजी जवानों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली की डेड बॉडी (dead body) रिकवर की गई. मृत नक्सली की पहचान रामसू के तौर पर हुई है वह प्लाटून नंबर 16 का सेक्शन कमांडर था. SP अभिषेक पल्लव ने बताया नक्सली के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

एसपी अभिषेक पल्लव ने यह भी जानकारी दी कि, मारा गया नक्सली साल 2009 से इंद्रावती नदी क्षेत्र के नक्सल संगठन में सक्रिय होकर काम कर रहा था. वह बड़ी-बड़ी वारदातों में शामिल रहा है. नक्सली कोंडागांव मर्दापाल का रहने वाला है. हमेशा इंसास राइफल (insas rifle) लेकर चलता था. मुठभेड़ के दौरान नक्सली इसका हथियार ले जाने में सफल हुए.

लाल आतंक से निपटने को तैयार नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा, बस्तर फाइटर्स में शामिल होने का दिख रहा क्रेज

मौके से पिस्टल डेटोनेटर और टिफिन बम बरामद

SP अभिषेक पल्लव ने कहा कि मौके पर से 7.2 एमएम पिस्टल डेटोनेटर टिफिन बम वायर पिट्टू व अन्य सामग्री बरामद की गई. मौके पर खून के धब्बे पाए गए हैं. जिससे और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है. अधिकारियों का कहना है कि नक्सली के मारे जाने के बाद निश्चित ही इस इंद्रावती नदी क्षेत्र में शांति बहाल होगी.

दंतेवाड़ाः बारसूर इंद्रावती नदी क्षेत्र के गुमलनार वेगनार के जंगलों (Forest of Gumalnar Wegnar) में डीआरजी जवानों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली की डेड बॉडी (dead body) रिकवर की गई. मृत नक्सली की पहचान रामसू के तौर पर हुई है वह प्लाटून नंबर 16 का सेक्शन कमांडर था. SP अभिषेक पल्लव ने बताया नक्सली के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

एसपी अभिषेक पल्लव ने यह भी जानकारी दी कि, मारा गया नक्सली साल 2009 से इंद्रावती नदी क्षेत्र के नक्सल संगठन में सक्रिय होकर काम कर रहा था. वह बड़ी-बड़ी वारदातों में शामिल रहा है. नक्सली कोंडागांव मर्दापाल का रहने वाला है. हमेशा इंसास राइफल (insas rifle) लेकर चलता था. मुठभेड़ के दौरान नक्सली इसका हथियार ले जाने में सफल हुए.

लाल आतंक से निपटने को तैयार नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा, बस्तर फाइटर्स में शामिल होने का दिख रहा क्रेज

मौके से पिस्टल डेटोनेटर और टिफिन बम बरामद

SP अभिषेक पल्लव ने कहा कि मौके पर से 7.2 एमएम पिस्टल डेटोनेटर टिफिन बम वायर पिट्टू व अन्य सामग्री बरामद की गई. मौके पर खून के धब्बे पाए गए हैं. जिससे और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है. अधिकारियों का कहना है कि नक्सली के मारे जाने के बाद निश्चित ही इस इंद्रावती नदी क्षेत्र में शांति बहाल होगी.

Last Updated : Nov 5, 2021, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.