दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ का ड्रोन मास्टर पीयूष झा के दंतेवाड़ा से लापता होने की खबर आई थी. जिसके बाद ड्रोन मास्टर के परिजनों ने दंतेवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस जांच के दौरान पता चला कि पीयूष को गंभीर चोटें लगी थी. जिससे उसको नारायणपुर इलाके के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
ड्रोन मास्टर का करोड़ों का है टर्न ओवर
अंबिकापुर निवासी पीयूष झा लंबे समय से रायपुर में रहकर ड्रोन बनाने का काम करता है. पीयूष के बनाए ड्रोन का प्रयोग सीआरपीएफ और बीएसएफ करती है. ड्रोन मास्टर की कंपनी साढ़े तीन करोड़ वार्षिक का टर्न ओवर कर रही है. वहीं ड्रोन मास्टर के लापता होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने ड्रोन मास्टर का पता लगाया तो पाया कि उसको गंभीर चोटें आने के बाद नारायणपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गाय था.
पढ़ें-पुलिस ने सूरजपुर की गुमशुदा नाबालिग को नोएडा से किया बरामद
पीयूष के छाती में आई है चोट
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बताया की पीयूष को छाती में गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहीं बेहतर इलाज के लिए उसे किसी और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के जानकारी के मुताबिक ड्रोन मास्टर लापता नहीं हुआ था.