दंतेवाड़ा: लॉकडाउन के बीच भी नक्सली अपनी कायराना करतूत को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामले में दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने तुमकपाल और टेटम गांव के पास एक पुल को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया है.
दरअसल, नक्सली अपने एक महिला साथी की गिरफ्तारी से बौखलाये हैं. हाल ही में दंतेवाड़ा पुलिस ने एक दो लाख रुपये के इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. जिससे बौखलाये नक्सली इलाके में लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुल को बम से उड़ा देने के कारण तुमकपाल से टेटम गांव के बीच परिवहन बंद हो गया है.