दंतेवाड़ाः जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठा रही है. अन्य राज्यों से आने वाली बसों की निगरानी की जा रही है. जिले में सभी मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर जांच की जा रही है. कलेक्टर ने दूसरे प्रदेश से आने वाले सभी बसों को सख्ती से जांच के आदेश दिए हैं.
पुलिस बरत रही सख्ती
जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस टीम सड़कों पर उतकर जांच कर रही है. शहर में घूमने वालों का मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्या रखा जा रहा है. नियम तोड़ने वालों पर पुलिस अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं. गीदम थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है. वहीं दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही. उन्होंने बताया कि अन्य जिलों से आने वाले बसों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
संक्रमण से जूझ रहा राजनांदगांव जिला, लॉकडाउन से पहले क्या है हाल ?
अन्य राज्यों से आने वालों का हो रहा कोरोना टेस्ट
एसडीएम अविनाश मिश्रा ने बताया कि, जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस को सख्ती करने का निर्देश दिया गया है. जिले के सभी मार्गों पर नाकाबंदी की जांच की जा रही है. अन्य राज्यों से आने-जाने वालों का कोरोना जांच के बाद ही जाने दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने भी आने-जाने वालों का थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है, उन मोहल्लों के मार्गों की आवाजाही बंद कर दी गई है. वहीं सीएमएचओ विरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, पुलिस अमले के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी सड़कों पर उतरकर काम कर रहे हैं.