दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने तीन दिन पहले मालेवाही और बोदली कैंप के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट किया था, इसकी चपेट में आने से सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया है.
इलाज के दौरान जवान ने तोड़ा दम
तीन दिन पहले एक जवान नक्सलियों के नापाक हरकत का शिकार हो गया था, जो आज जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गया. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के लगाए IED के चपेट में आ गया था, जो इलाज के वक्त दम तोड़ दिया.