ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 'लोन वर्राटू अभियान' से प्रभावित नक्सली ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान (Lone Verratu Campaign)से प्रेरित होकर ग्राम महाराकरका निवासी सक्रिय एक नक्सली (active axalite) ने कुआकोंडा थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण (surrender) किया. पुलिस अधिकारियों (police officers) ने बताया कि नक्सली नक्सल से अपने कदम पीछे खींच रहे हैं.

Naxalites affected by 'Lone Varratu Campaign' in Dantewada surrendered
लोन वर्राटू अभियान के तहत एक नक्सली का सरेंडर
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 3:40 PM IST

दंतेवाड़ाः दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान (Lone Verratu Campaign) से प्रेरित होकर ग्राम महाराकरका निवासी सक्रिय एक नक्सली ((active axalite)) ने कुआकोंडा थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण (surrender) किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली नक्सल से अपने कदम पीछे खींच रहे हैं.

जिले में चलाए जा रहे हैं पुनर्वास लोन वर्राटु अभियान का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. नक्सलियों की खोखली विचार धारा (hollow thought) को छोड़ कर बड़ी संख्या में नक्सली मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं और आत्मसमर्पण कर रहे हैं. जिसके कारण नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गया है.

हाल के एक साल के भीतर नक्सलियों द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया गया. जिसको बड़ी संख्या में नक्सलियों के नक्सल से मुंह मोड़ने के रूप में देखा जा रहा है. एसपी (SP) डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर कुआकोंडा थाना क्षेत्र के वेट्टी मरकाम उर्फ सुक्कू ने कुआकोंडा थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण किया.

कांकेर में पेशी पर आया कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

10 हजार दिया जाएगा इनाम

उस पर हमारे द्वारा दस हजार रुपए का इनाम था. वह कुआकोंडा इलाके में सक्रिय रहकर था और 2014 में श्याम गिरी मामले में नामजद आरोपी (named accused) है. उन्होंने बताया कि उस पर कुआकोंडा थाने में कई मामले पंजीकृत हैं. छत्तीसगढ़ शासन की पॉलिसी के तहत उसके खाते में 10000 पुरस्कार राशि दी जाएगी और उसे उसके इच्छा अनुसार शासनप्रशासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा.

दंतेवाड़ाः दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान (Lone Verratu Campaign) से प्रेरित होकर ग्राम महाराकरका निवासी सक्रिय एक नक्सली ((active axalite)) ने कुआकोंडा थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण (surrender) किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली नक्सल से अपने कदम पीछे खींच रहे हैं.

जिले में चलाए जा रहे हैं पुनर्वास लोन वर्राटु अभियान का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. नक्सलियों की खोखली विचार धारा (hollow thought) को छोड़ कर बड़ी संख्या में नक्सली मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं और आत्मसमर्पण कर रहे हैं. जिसके कारण नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गया है.

हाल के एक साल के भीतर नक्सलियों द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया गया. जिसको बड़ी संख्या में नक्सलियों के नक्सल से मुंह मोड़ने के रूप में देखा जा रहा है. एसपी (SP) डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर कुआकोंडा थाना क्षेत्र के वेट्टी मरकाम उर्फ सुक्कू ने कुआकोंडा थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण किया.

कांकेर में पेशी पर आया कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

10 हजार दिया जाएगा इनाम

उस पर हमारे द्वारा दस हजार रुपए का इनाम था. वह कुआकोंडा इलाके में सक्रिय रहकर था और 2014 में श्याम गिरी मामले में नामजद आरोपी (named accused) है. उन्होंने बताया कि उस पर कुआकोंडा थाने में कई मामले पंजीकृत हैं. छत्तीसगढ़ शासन की पॉलिसी के तहत उसके खाते में 10000 पुरस्कार राशि दी जाएगी और उसे उसके इच्छा अनुसार शासनप्रशासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.