दंतेवाड़ा: नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पोटली क्षेत्र से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. बस्तर में नक्सली 5 जून से 16वां जनपितूरी सप्ताह (jan pituri week) मना रहे हैं. जिसके तहत नक्सलियों ने बस्तर में 5 जून से 11 जून तक बंद बुलाया है. इससे ट्रेनों के परिवहन के साथ ही अंदरूनी इलाकों में बसों के पहिये भी थम गए हैं. पुलिस जवान भी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.
सड़क काट रहे थे नक्सली
पोटली ग्राम और आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को इकट्ठा कर अरनपुर और पोटली के मध्य मार्ग काटने के लिए नक्सलियों ने सदस्य तैनात किया था. सिलगेर कैंप के विरोध में ग्रामीणों को इकट्ठा कर नक्सली दबाव पूर्वक लोगों को जगरगुंडा भेज रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. डीआरजी के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था. पोटली ग्राम के समीप पुलिस पार्टी को देख कर नक्सली सीटी बजाने लगे. और रोड कटवाने वाले नक्सली भागने लगे. डीआरजी दंतेवाड़ा के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
नक्सलियों के बस्तर बंद आह्वान के बीच पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नक्सली के रूप में हुई पहचान
पुलिस ने गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम गंगाराम मंडावी बताया. वह मिसिपारा पोटली थाना अरणपुर का रहने वाला बताया है. उसने सीएनएम सदस्य की बात कबूल की है. उसका कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब उसके इलाज में विभाग जुट गया है