दंतेवाड़ा : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज एक इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत पोटाली पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष मंगडू उर्फ मंगल सोड़ी, मलांगेर एरिया कमेटी ग्राम पोटाली डीएकेएमएस सदस्य सुक्का उर्फ केदार मण्डावी और मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम पोटाली मिलिशिया सदस्य जोगा मड़काम ने सरेंडर किया है. तीनों ने बारसूर थाने में आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पित नक्सली ग्राम मंगडू उर्फ मंगल सोड़ी पर 10 हजार का इनाम घोषित था.
लोन वर्राटू अभियान को मिल रही सफलता
दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अमन, शांति के लिए लगातार पुलिस प्रशासन अभियान चला रही है. पुलिस मुख्यधारा से भटके नक्सलियों से अपील कर रही है कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण कर अच्छा जीवन बिताए. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 125 इनामी नक्सली सहित कुल 512 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.