दंतेवाड़ा: प्रदेश में नक्सली इन दिनों कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी एक मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया. जिले के एनएच 30 पर स्थित बोदागुड़ा में यह मशीन कार्य में लगी थी.
मिक्चर मशीन में आग लगाने के बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग निकले. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 से 15 नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. हालांकि घटना की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.
नक्सलियों ने पेड़ और सड़क काटकर यातायात किया बाधित
दंतेवाड़ा जिले के समेली बुरगुम सड़क को नक्सलियों ने जगह-जगह काटकर यातायात बाधित किया है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है. नक्सलियों ने सड़क को कई जगह से काटकर रोड पर पेड़ गिरा दिया है. जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है.
बीजापुर से अगवा ASI की पत्नी ने नक्सलियों से लगाई रिहाई की गुहार
गढ़चिरौली में भी पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने दागे ग्रेनेड
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा (Chhattisgarh-Maharashtra border) पर फिर नक्सल हलचल देखी जा रही है. नक्सलियों ने बुधवार की रात गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तहसील में गट्टा पुलिस कैंप पर हमला किया. लेकिन नक्सली इसमें कामयाब नहीं हो पाए. (Naxalite attack). नक्सलियों ने कैंप पर ग्रेनेड भी दागा है. लेकिन ग्रेनेड मौके पर नहीं फटा. ऐसे में नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया. नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. इस दौरान सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. जवानों की कार्रवाई से घबराकर नक्सली पीछे हट गए.