दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने किरंदुल में SP-3 में आगजनी की है. दो ट्रक और एक जेसीबी मशीन को किया आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि, नक्सलियों की संख्या 15 से 20 के बीच थी. किरंदुल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. दंतेवाड़ा एसपी ने घटना की पुष्टि की है.
मंगलवार से सुबह 8 बजे से 6 बजे तक का काम शुरू हुआ था. जहां एक जेसीबी और दो हाइवा से ही काम किया जा रहा था. लगभग 7:45 बजे 20 से 25 लोग तीर धनुष और टंगिया लेकर एसपी-3 के नीचे आए और यहां काम करने वालों को घेरे में लेकर टंगिया से टंकी फोड़ दी, जिसके बाद नक्सली आगजनी कर भाग गए. तत्काल घटनास्थल पर सीआईएसफ की फायर ब्रिगेड पहुंची. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है.