दंतेवाड़ा: नक्सलियों का शहीदी सप्ताह मंगलवार से शुरू हो गया है. शहीदी सप्ताह के पहले ही दिन नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या का उल्लेख किया है. नक्सली संगठन के साउथ सब जोनल ब्यूरो ने यह प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.
नक्सलियों की ओर से जारी की गई इस प्रेस विज्ञप्ति में नक्सलियों ने बीते 1 साल में 50 से ज्यादा नक्सलियों के मरने का उल्लेख किया है. जिसमें से कई नक्सली मुठभेड़ में मारे गए और किसी-किसी की मौत बीमारी और सर्पदंश से हुई है .इन मारे गए नक्सलियों में कुछ बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल हैं. जिन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने इनाम घोषित कर रखा था.
बड़ी खबर: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बरामद किया 40 किलो का IED
नक्सलियों ने जारी की सूची
नक्सलियों की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मंगली मलांगिर एरिया कमेटी सदस्य (5 लाख इनामी), हुर्रा कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य (5 लाख इनामी), दशरू कंपनी नंबर 2 सदस्य (8 लाख इनामी) और अनिल भैरमगढ़ एरिया कमेटी मेंबर (5 लाख रुपए इनामी) की मौत हुई है.
मुठभेड़ में ढेर हुए थे नक्सली: एसपी
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में यह नक्सली ढ़ेर हुए थे. जिसका पुलिस ने दावा भी किया था. शहीदी सप्ताह के पहले ही दिन जिले में पुलिस ने नक्सली शहीद स्मारक को ध्वस्त किया था. इसके साथ ही पड़ोसी जिला बीजापुर में DRG के जवानों ने नक्सली कैम्प में धावा बोलकर कैम्प को ध्वस्त कर पिट्ठू, IED बम, कारतूस और अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया है.