दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकतों को अंजाम दिया है. समेली बुरगुम सड़क को नक्सलियों ने जगह-जगह काटकर यातायात बाधित किया है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है. नक्सलियों ने सड़क को कई जगह से काटकर रोड ही पेड़ गिरा दिया है. जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है.
नक्सलियों के रोड काटे जाने से इस ब्लॉक के कई गांव प्रभावित हुए हैं, जिसके कारण आपात स्थिति में किसी ग्रामीण की तबीयत खराब हो जाती है, तो वहां तक स्वास्थ्यकर्मी या फिर 108 और 102 एंबुलेंस सेवा भी नहीं मिल पाती है. ग्रामीणों को इसकी वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दंतेवाड़ा में जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली कैंप
नक्सली लगातार कई घटनाओं को दे रहे अंजाम
अक्सर देखा गया है कि नक्सलीअंदरुनी इलाकों में सड़क काटकर आईडी प्लांट करते हैं, जिसमें फोर्स के जवान फंस जाते हैं और आईडी की चपेट में आने से उन्हें नुकसान पहुंचाता है. पूरे बस्तर संभाग में नक्सली गतिविधि बढ़ गई है. लगातार नक्सली एक के बाद वरदातों को अंजाम दे रहे हैं. बीते कुछ दिन पहले कटेकल्याण थाना क्षेत्र में IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. नक्सलियों ने आईईडी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाई थी. बताया जा रहा है कि ग्रामीण हिडमा मंडावी तेलम गांव के रहने वाले थे. वह जंगल की ओर जा रहे थे. इस दौरान आईईडी की चपेट में आ गए. आस पास के ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस घटना की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की.