ETV Bharat / state

नक्सली मुठभेड़ में टिफिन बम और डेटोनेटर वायर बरामद

नक्सल विरोधी अभियान के तहत दंतेवाड़ा-बीजापुर के सरहदी इलाकों में ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें जवानों ने बड़ी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है.

naxalite encounter in dantewada
नक्सली सामान बरामद
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 5:43 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया. डीआरजी के जवानों ने जंगलों में मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली कैंप को भी ध्वस्त किया.

जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

डुमरी, पालनार, दुगेली, हिरोली और तिमेनार की पहाड़ियों में बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी की खबर मिली थी. अभियान के तहत नक्सलियों और डीआरजी जवानों के बीच आधे घंटे मुठभेड़ चली. मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों का एक कैंप ध्वस्त कर दिया.

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में नक्सलियों पर भारी पड़ी DRG, कई कैंप ध्वस्त

नक्सलियों के घायल होने का दावा

जवानों ने मौके से नक्सली साहित्य, डेटोनेटर वायर, टिफिन बम और अन्य सामग्री बरामद की. मुठभेड़ के दौरान नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस दावा कर रही है कि मौके से खून के धब्बे पाए गए हैं. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं.

पहले भी हो चुकी है मुठभेड़

बीते 19 जनवरी को भी दंतेवाड़ा के गोगुंडा पहाड़ियों पर दरभा डिवीजन के बड़े नक्सलियों की सूचना मिलने के बाद DRG ने बड़ी कार्रवाई की थी. सुबह साढ़े 5 बजे सुरक्षा बलों की टीम ने नक्सली कैंपों पर हमला किया था. कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली मौक से भाग निकले. मौके पर खून के धब्बे भी मिले थे. जवानों ने मौके से 8 से 10 टेंट, एक्सप्लोसिव, AK 47 के राउंड्स समेत नक्सली साहित्य बरामद किए हैं.

दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया. डीआरजी के जवानों ने जंगलों में मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली कैंप को भी ध्वस्त किया.

जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

डुमरी, पालनार, दुगेली, हिरोली और तिमेनार की पहाड़ियों में बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी की खबर मिली थी. अभियान के तहत नक्सलियों और डीआरजी जवानों के बीच आधे घंटे मुठभेड़ चली. मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों का एक कैंप ध्वस्त कर दिया.

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में नक्सलियों पर भारी पड़ी DRG, कई कैंप ध्वस्त

नक्सलियों के घायल होने का दावा

जवानों ने मौके से नक्सली साहित्य, डेटोनेटर वायर, टिफिन बम और अन्य सामग्री बरामद की. मुठभेड़ के दौरान नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस दावा कर रही है कि मौके से खून के धब्बे पाए गए हैं. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं.

पहले भी हो चुकी है मुठभेड़

बीते 19 जनवरी को भी दंतेवाड़ा के गोगुंडा पहाड़ियों पर दरभा डिवीजन के बड़े नक्सलियों की सूचना मिलने के बाद DRG ने बड़ी कार्रवाई की थी. सुबह साढ़े 5 बजे सुरक्षा बलों की टीम ने नक्सली कैंपों पर हमला किया था. कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली मौक से भाग निकले. मौके पर खून के धब्बे भी मिले थे. जवानों ने मौके से 8 से 10 टेंट, एक्सप्लोसिव, AK 47 के राउंड्स समेत नक्सली साहित्य बरामद किए हैं.

Last Updated : Feb 13, 2021, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.